गाजियाबाद : सड़क पर प्लास्टिक के थैले में मिली नवजात बच्ची

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, गाजियाबाद। जिले के नंदग्राम क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला वाक्या उजागर हुआ है। यहां सड़क किनारे एक नवजात बच्ची प्लास्टिक के थैले में पड़ी मिली। प्राथमिक इलाज के बाद नवजात को जीटीबी अस्पताल दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। हालांकि, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है कि …

अमृत विचार, गाजियाबाद। जिले के नंदग्राम क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला वाक्या उजागर हुआ है। यहां सड़क किनारे एक नवजात बच्ची प्लास्टिक के थैले में पड़ी मिली।

प्राथमिक इलाज के बाद नवजात को जीटीबी अस्पताल दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। हालांकि, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है कि नवजात को किसने फेंका। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस की मानें तो, सिहानी गांव के नजदीक ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्लास्टिक के थैले नवजात के मिलने की सूचना दी थी। जानकारी होने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और बच्ची को फौरन को प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया। गनीमत थी कि किसी जानवर ने नवजात को नहीं नोंचा वर्ना उसकी जान भी जा सकती थी।

हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने नवजात को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि रात में ही नवजात के साथ क्रूरता का व्यवहार किया गया। इस सम्बन्ध में नंदग्राम थाना प्रभारी रमेश सिंह सिद्धू ने बताया कि बच्ची का इलाज चल रहा है। बच्ची को फेंकने वालों की तलाश की जा रही है।

यह भी पड़ें:- कालाढूंगी: बैलपड़ाव में सिंचाई नहर में मिला नवजात शिशु का शव

संबंधित समाचार