मुरादाबाद : स्टेशन परिसर में है वाहन तो चुकाना पड़ेगा पार्किंग शुल्क, ठेकेदार की मनमानी से लोग परेशान
मुरादाबाद,अमृत विचार। परिजनों को छोड़ने आओ या टिकट बुक कराने सबसे पहले आपको गाड़ी पार्किंग में लगानी होगी। इस बीच भले ही आपकी ट्रेन भी क्यों न छूट जाए। इन दिनों रेलवे स्टेशन पर आने लोग पार्किंग ठेकेदार की मनमानी से परेशान हैं। वहीं, जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी ठेकेदार का सहयोग करते हुए …
मुरादाबाद,अमृत विचार। परिजनों को छोड़ने आओ या टिकट बुक कराने सबसे पहले आपको गाड़ी पार्किंग में लगानी होगी। इस बीच भले ही आपकी ट्रेन भी क्यों न छूट जाए। इन दिनों रेलवे स्टेशन पर आने लोग पार्किंग ठेकेदार की मनमानी से परेशान हैं। वहीं, जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी ठेकेदार का सहयोग करते हुए वाहन स्वामियों से बदसलूकी करते हैं।
रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों को रोजाना एक बड़ी समस्या से जूझना पड़ रहा है। वह समस्या है स्टेशन पर वाहन खड़ा करना। जी हां, अगर आप रेलवे स्टेशन पर टिकट बुक कराने व अपने किसी परिवार के सदस्य को छोड़ने आते हैं तो पहले आपको वाहन स्टेशन पर बनी पार्किंग में खड़ा करना पड़ रहा है। ट्रेन के इंजन की सीटी के साथ यदि आपने वाहन को रेलवे परिसर में इधर-उधर खड़ा कर भी दिया तो जीआरपी व आरपीएफ के जवान वाहन को उठाकर पार्किंग में पहुंचाना आम बात है।
उधर, वाहन स्वामी को पार्किंग के शुल्क का भुगतान करने के साथ ही चालान की रकम भी चुकानी होती है। इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति टिकट का आरक्षण कराने के लिए पांच या 10 मिनट के लिए भी स्टेशन आता है तो उसे पार्किंग का पूरा शुल्क देना ही होता है। रोजाना हजारों की संख्या में रेलवे स्टेशन पर टिकट का आरक्षण व परिवार के किसी सदस्य को छोड़ने आने वाले लोगें की रोजाना इसी बात को लेकर पार्किंग ठेकेदार व जीआरपी के जवानों से बहस होती है। सोमवार को भी स्टेशन पर यहीं नजारा देखने को मिला। जिसमें कई लोगों ने सिर्फ पांच से 10 मिनट तक ही अपना दोपहिया वाहन खड़ा करने पर पार्किंग का शुल्क अदा किया और व्यवस्था को कोसते नजर आए। लोग पार्किंग को लेकर परेशान होते है, लेकिन रेल प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा।
दो घंटे तक वाहन खड़ा करने का 10 रुपये शुल्क
ठेकेदार विक्की का कहना है कि पार्किंग में दो घंटे तक दोपहिया वाहन खड़ा करने का किराया 10 रुपये है। यदि वाहन 24 घंटे के लिए खड़ा किया जाता है तो वाहन स्वामियों से 30 रुपये शुल्क लिया जाता है। वहीं, जीआरपी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार का कहना है कि रेलवे स्टेशन परिसर में हर समय जीआरपी के सिपाही तैनात रहते हैं। ताकि वाहन चोरों पर नजर रखी जा सके। सुरक्षा की वजह से हम काम करते हैं।
पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करने के लिए मानक बनाए गए है। ठेकेदार अगर नियम के विरुद्ध किराया ले रहा है तो इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -महेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक
यात्री बोले
दोपहर चाचा को स्टेशन छोड़ने के लिए बाइक से आया हूं। पांच मिनट के लिए पार्किंग में वाहन खड़ा किया, लेकिन ठेकेदार ने पांच मिनट के ही 10 रुपये वसूल लिए।– मोहम्मद सऊद, कोहना मुगलपुरा
जयपुर के लिए टिकट का आरक्षण कराने आया था, पहले तो रेलवे स्टेशन के गेट के बराबर में अपनी बाइक खड़ी तो जीआरपी के सिपाही ने अभद्रता करते हुए वाहन को जबरन पार्किंग में खड़ा करा दिया। -मोहम्मद आबिद, करूला
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : चार साल बाद यूपी 112 को मिलेंगे 350 नए कर्णधार
