T20 WC 2022 : ‘आखिर बॉलर जाए तो जाए कहां…?’ सूर्यकुमार यादव के मुरीद हुए पाकिस्तानी दिग्गज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतक जड़कर जिम्बाब्वे को हराने में अहम भूमिका निभाई। सूर्या ने 24 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 61 रन की पारी खेली। इसी वजह से भारत अपना अंतिम टी 20 विश्व कप ग्रुप मैच 71 रनों से जीतने में …

नई दिल्ली। दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतक जड़कर जिम्बाब्वे को हराने में अहम भूमिका निभाई। सूर्या ने 24 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 61 रन की पारी खेली। इसी वजह से भारत अपना अंतिम टी 20 विश्व कप ग्रुप मैच 71 रनों से जीतने में सफल रहा। इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने सूर्य की तारीफ की है कि बॉलर जाए तो जाए कहां? पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने कहा  कि सूर्य ऐसी बल्लेबाजी करते हैं, जिससे गेंदबाजों के पास गेंद कहां फेंके, वह विकल्प ही नहीं बचता है। आखिर गेंदबाज करें तो या करें।

पाकिस्तान के रीप्ले ए स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि, मुझे लगता है कि वह किसी ओर दुनिया से आया है। उसकी बल्लेबाजी देखकर मजा आता है। वह किसी और से बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने जितने रन बनाए हैं…वह सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ नहीं, बल्कि दुनिया के शीर्ष गेंदबाजी आक्रमणों के खिलाफ बनाए हैं और ये देखने लायक है।

अकरम के बयान के बाद वकार यूनिस ने कहा, ‘बॉलर जाए तो जाए कहां?’ उन्होंने कहा कि ऐसे बल्लेबाज के खिलाफ योजना बनाना कठिन है। वकार यूनिस ने कहा, “टी20 में उसे आउट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? मेरा मतलब है कि वनडे और टेस्ट में आप योजना बना सकते हैं और उसे आउट कर सकते हैं, लेकिन टी20 में वैसे भी गेंदबाज बैकफुट पर होता है और जब कोई इस तरह की फॉर्म में होता है तो उसके खिलाफ गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने पिछले मैच में उसके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्होंने उस पर छोटी गेंदों की बौछार की। हो सकता है कि बचने का यही एकमात्र तरीका हो।

बता दें कि टी-2- वर्ल्ड कप में पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है। सेमीफाइनल का पहला मैच नौ नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेला जाएगा। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में होगा। फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाना है।

येभी पढे़ं : Premier League : लिवरपूल ने टोटेनहैम को 2-1 से हराया, मोहम्मद सलाह ने दागे दो गोल

संबंधित समाचार