अयोध्या : चौतरफा पसरी गंदगी से संक्रामक रोगों का खतरा
अमृत विचार, बीकापुर/अयोध्या। नगर पंचायत क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण और साफ सफाई के प्रति नगर पंचायत द्वारा उदासीनता दिखाई जा रही है। कई बार गाड़ी पर लाद कर ले जाया गया कचरा और कूड़ा इधर-उधर सड़कों के किनारे गड्ढों में फेंक दिया जाता है। कूड़ा डंप होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। …
अमृत विचार, बीकापुर/अयोध्या। नगर पंचायत क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण और साफ सफाई के प्रति नगर पंचायत द्वारा उदासीनता दिखाई जा रही है। कई बार गाड़ी पर लाद कर ले जाया गया कचरा और कूड़ा इधर-उधर सड़कों के किनारे गड्ढों में फेंक दिया जाता है। कूड़ा डंप होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है।
मच्छरों के पनपने से डेंगू सहित मच्छर जनित बीमारियों की भी आशंका बनी रहती है। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 तेंदुआ माफी के रिहायशी बस्ती में इंटरलॉकिंग सड़क के किनारे फेंका गया कूड़ा इधर-उधर बिखरा रहता है।
नालियों की साफ सफाई ना होने से कीचड़ और जलभराव बना रहता है। राजेश कुमार मोदनवाल, सुधीर कुमार, अमित ने नगर पंचायत में शिकायत की गई लेकिन कोई पहल नहीं हुई। नगर पंचायत के अन्य वार्ड में भी यही हाल है।
डेंगू बीमारी और मच्छरों का प्रकोप तेज होने के बावजूद मच्छरों से बचाव के लिए नगर पंचायत द्वारा फागिंग नहीं कराई जा रही है। जिसके चलते नगर के सभी वार्डों में मच्छर पनपने से मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं।
अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा ने बताया कि दीपोत्सव पर नगर की फागिंग मशीन को अयोध्या मंगा लिया गया है। अयोध्या से मशीन वापस आने पर फागिंग कराई जाएगी। सफाई कर्मियों को सभी वार्ड में नियमित साफ सफाई करने और कूड़ा निस्तारण का दिशा निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- डेंगू का कहर : जिले में चार अन्य मरीज आए सामने
