अंजुम और अरफ़ा को कुलदीप नैयर स्मृति पुरस्कार से किया गया सम्मानित
नई दिल्ली। चर्चित पत्रकार अजित अंजुम और अरफ़ा खानम को पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए कुलदीप नैयर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। प्रख्यात समाजशास्त्री आशीष नंदी ने सोमवार को यहां प्रेस क्लब में इन पुरस्कारों की घोषणा की। अंजुम को वर्ष 2021 के लिए और खानम को 2022 के लिए ये पुरस्कार …
नई दिल्ली। चर्चित पत्रकार अजित अंजुम और अरफ़ा खानम को पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए कुलदीप नैयर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। प्रख्यात समाजशास्त्री आशीष नंदी ने सोमवार को यहां प्रेस क्लब में इन पुरस्कारों की घोषणा की। अंजुम को वर्ष 2021 के लिए और खानम को 2022 के लिए ये पुरस्कार दिए गए।
ये भी पढ़ें:-गुरु नानक देव जयंती समारोह में शामिल होंगे PM मोदी
गांधी शांति प्रतिष्ठान द्वारा संचालित इस पुरस्कार की घोषणा के लिए बुलाए गए पत्रकार सम्मेलन में गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, संजय पारिख , विजय प्रताप , अशोक कुमार और जयशंकर गुप्त आदि मौजूद थे। बिहार के बेगूसराय जिले के अंजुम पिछले 35 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और विभिन्न चैनलों में काम करते रहें हैं। इन दिनों वह स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर यूट्यूब चलाते हैं।
खानम दिल्ली में रहती हैं और अभी वायर वेबसाइट में कार्य कर रही हैं। इस पुरस्कार को जाने माने पत्रकार कुलदीप नैयर ने खुद शुरू किया था और पहला पुरस्कार पत्रकार रवीश कुमार को दिया गया था। पुरस्कार में एक लाख रुपये की राशि दी जाती है। श्री नंदी 12 नवम्बर को यहां एक कार्यक्रम में ये पुरस्कार प्रदान करेंगे।
पुरस्कार के लिए चयन नंदी की अध्यक्षता में गठित एक समिति ने किया जिसमें कुमार प्रशांत, संजय पारिख ,अशोक कुमार, विजय प्रताप, जयशंकर गुप्त और प्रियदर्शन आदि शामिल है। पिछला पुरस्कार निखिल वागले को दिया गया था। यह पुरस्कार भारतीय भाषा के पत्रकारों को दिया जाता है।
ये भी पढ़ें:-झारखंड: तीन आदिवासी रचनाकार को मिला प्रथम जयपाल-जुलियुस-हन्ना साहित्य पुरस्कार
