गंगा किनारे विकसित होगा जल पर्यटन क्षेत्र, कानपुर से प्रयागराज सर्वे टीम को मंडलायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कानपुर। कानपुर से प्रयागराज तक हर साल गंगा वाटर रैली निकाले जाने की योजना गंगा वाटर रैली को मूर्त रूप देने के लिए सर्वे टीम को मंडलायुक्त ने किया रवाना गंगा वाटर रैली की तैयारी तथा नदी मार्ग के सर्वे के लिए सोमवार को मंडलायुक्त डॉक्टर राजशेखर ने अटल घाट से पहला रेकी दल और …
कानपुर। कानपुर से प्रयागराज तक हर साल गंगा वाटर रैली निकाले जाने की योजना गंगा वाटर रैली को मूर्त रूप देने के लिए सर्वे टीम को मंडलायुक्त ने किया रवाना गंगा वाटर रैली की तैयारी तथा नदी मार्ग के सर्वे के लिए सोमवार को मंडलायुक्त डॉक्टर राजशेखर ने अटल घाट से पहला रेकी दल और दूसरा रेकी दल सड़क मार्ग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। डॉ. राजशेखर ने बताया कि कानपुर से प्रयागराज तक कि प्रस्तावित रैली का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक गंगा नदी हैबिटेट का संरक्षण, गंगा नदी तट पर रोमांचक नदी पर्यटन का विकास को बढ़ावा देना है।
विकास कार्यों के समन्वयक और कानपुर बोट क्लब के सचिव नीरज श्रीवास्तव ने बताया गंगा वाटर रैली जिसमें लगभग 50 खिलाड़ी प्रतिभागी तथा लगभग 30 अन्य टीम मैनेजर इत्यादि होंगे। गंगा वाटर रैली, पहला पड़ाव बक्सर जिला उन्नाव, दूसरा पड़ाव, डलमऊ जिला रायबरेली, तीसरा पड़ाव कालाकांकर जिला प्रतापगढ़, चौथा पड़ाव श्रृंगवेरपुर जनपद प्रयागराज पांचवां अंतिम पड़ाव प्रयागराज बोट क्लब प्रयागराज होगा।
सर्वे में क्या होगा
बताया गया कि पांच दिवसीय गंगा रैली के आयोजन से पूर्व नदी मार्ग का सर्वे आवश्यक होता है। इसमें नदी के रास्ते गंगा धारा का रूट, पानी का बहाव , पानी की गहराई और प्रत्येक सेक्शन के बीच में अल्प विश्राम के स्थल देखे जायेंगे। सड़क मार्ग से जाने बाला रेकी दल, प्रत्येक जनपद के पड़ाव में रैली दल तथा अधिकारियों, तकनीकी दल के रुकने का स्थल, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन स्थल तथा व्यवस्थाएं, नदी तट की सफाई, सड़क से घाट के मार्ग की स्थिति देखेंगे।
डाक्टर राजशेखर ने बताया कि, मध्य मार्गिया जनपद उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ तथा प्रयागराज के जिलाधिकारियों ने अपने अपने जनपद के संबंधित एसडीएम तथा सीओ को निर्देश दे दिए हैं। संबंधित अधिकारी रेकी दल के आगमन पर घाट पर उपस्थित रहेंगे और सभी अपेक्षित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे।
प्रयागराज तक होनी है वाटर रैली
कानपुर बोट क्लब के प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम के साथ, नवंबर के चौथे सप्ताह में गंगा वाटर रैली कानपुर से प्रयागराज तक का आयोजन किया जाएगा। नदी मार्ग के सर्वे तथा समस्त मध्य मार्गिय जनपदों के गंगा तटों पर रैली के आगमन स्थलों में आयोजनों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण के लिए यह रेकी दल रवाना किए गए हैं।
रेकी दल गंगा नदी के रास्ते, इसमें 37 वीं वाहिनी, पीएसी कानपुर के प्लाटून कमांडर वीरेंद्र कुमार, शिव कुमार,सत्य प्रकाश, संतोष कुमार तथा बीसवीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के प्लाटून कमांडर राम निरंजन तथा उत्तर प्रदेश कयाकिंग कनोइंग एसोसिएशन के धवन कुशवाहा साथ चल है। दूसरा रेकी दल सड़क मार्ग से रवाना हुआ इसका नेतृत्व, देव पाल सिंह, सचिव उत्तर प्रदेश कयाकिंग कनोइंग एसोसिएशन तथा बोट क्लब अधिकारी प्रयागराज कर रहे हैं। यहां डीसीपी विजय ढुल, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, सीडीओ सुधीर कुमार समेत कई अफसर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: मदरसा सर्वे टीम को नामांकन और प्रवेश से संबंधित अभिलेख नहीं उपलब्ध करा सके संचालक