मेरठ: पुलिस ने खटखटाए अपराधियों के दरवाजे, अपराध पर शिकंजा कसने की तैयारी

मेरठ: पुलिस ने खटखटाए अपराधियों के दरवाजे, अपराध पर शिकंजा कसने की तैयारी

मेरठ, अमृत विचार। देशभर में बदनाम सोतीगंज पर शिकंजा कसने के बाद अब मेरठ पुलिस लिसाड़ी गेट के अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है। मंगलवार सुबह पुलिस की 24 टीमों ने अपराधियों के दरवाजे खट खटाकर उनका सत्यापन किया। सुबह सवेरे घर पर पुलिस की दस्तक से परिजनों में हड़कंप मचा …

मेरठ, अमृत विचार। देशभर में बदनाम सोतीगंज पर शिकंजा कसने के बाद अब मेरठ पुलिस लिसाड़ी गेट के अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है। मंगलवार सुबह पुलिस की 24 टीमों ने अपराधियों के दरवाजे खट खटाकर उनका सत्यापन किया। सुबह सवेरे घर पर पुलिस की दस्तक से परिजनों में हड़कंप मचा रहा।

ये भी पढ़ें:-मेरठ: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

इन दिनों लूट, चोरी, गोकशी अन्य वारदातों को लेकर लिसाड़ी गेट जिले में बदनाम हो रहा है। पहले इस मामले में देशभर में चोरी के वाहन काटने, वाहनों के पार्ट्स बेचने के मामले में सोतीगंज बदनाम था।

तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी के नेतृत्व में अभियान चलाकर सोतीगंज के कबाड़ियों पर शिकंजा कसा गया। जिसकी, तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में कही थी। अब पुलिस लिसाड़ी गेट के अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है।

मंगलवार सुबह एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह के नेतृत्व में 24 टीमों का गठन किया गया। प्रत्येक टीम में 5 पुलिसकर्मी शामिल रहे। टीम ने सुबह 5 बजे से लेकर 12 बजे तक 300 घरों के दरवाजे खट खटाकर अपराधियों का सत्यापन किया।

अचानक पुलिस की इस कार्रवाई से लिसाड़ी गेट इलाके में हड़कंप का माहौल मचा रहा। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि अपराध के मामले में लिसाड़ी गेट जिले में बदनाम है, इसलिए सत्यापन कर अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ें:-मेरठ: जलनिगम की लापरवाही से गैस पाइप लाइन में लगी आग, एक कर्मचारी समेत दो झुलसे

ताजा समाचार