अयोध्या: अंजुमन रौनके हक ने निकाला जुलूस-ए-गौसिया
अमृत विचार, अयोध्या। अंजुमन रौनक ए हक के तत्वाधान में 26वां जुलूस ए गौसिया मोहल्ला वजीरगंज में निकाला गया। यह जुलूस मस्जिद उस्मानिया से निकल कर अपने परंपरागत मार्गो से होता हुआ पुन: मस्जिद पर समाप्त हुआ जिसमे शहर की सात अंजुमनों ने शिरकत की। टांडा जिला अम्बेडकर नगर की मरकज अंजुमन गुलामाने मुस्तफा ने …
अमृत विचार, अयोध्या। अंजुमन रौनक ए हक के तत्वाधान में 26वां जुलूस ए गौसिया मोहल्ला वजीरगंज में निकाला गया। यह जुलूस मस्जिद उस्मानिया से निकल कर अपने परंपरागत मार्गो से होता हुआ पुन: मस्जिद पर समाप्त हुआ जिसमे शहर की सात अंजुमनों ने शिरकत की।
टांडा जिला अम्बेडकर नगर की मरकज अंजुमन गुलामाने मुस्तफा ने शोबी टाडवी की सरपरस्ती में शामिल हुई व जुलूस के मार्गो पर लंगर व स्टेज लगाकर स्वागत किया गया। अंजुमन के परवक्ता ओवेस खान ने बताया कि जुलूस में मुख्य रूप से जमाल अहमद खान, हाजी दबीर, शहाब अहमद, मुहम्मद अहमद बरकाती, हाजी गुलजार, फजल हुसैन अजहरी, शारिक आलम, शाबाज लकी का स्वागत किया गया।
जुलूस की अध्यक्षता तनवीर अहमद ने की। इस दौरान शाबाज खान व गुलफाम अहमद, शादाब अत्तारी, मो. ईशान, मो. शाबाज,मो दानिश आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-अयोध्या: नगर निगम के एक बूथ पर होंगे अधिकतम 1500 वोटर
