दुनियाभर में कोविड-19 के मामले हुए 1.51 करोड़ के पार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1.51 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि इससे होने वाली मृत्यु की संख्या 621,800 से अधिक हो गई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार यह जानकारी दी गई है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में …

वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1.51 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि इससे होने वाली मृत्यु की संख्या 621,800 से अधिक हो गई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार यह जानकारी दी गई है।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि गुरुवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 15,166,401 थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 621,890 तक पहुंच गई है।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां अब तक 3,967,917 मामले सामने आ चुके हैं और वहीं संक्रमण से 143,147 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील 2,227,514 संक्रमण के मामलों और उससे हुई 82,771 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की ²ष्टि से भारत तीसरे (1,193,078) स्थान पर है और उसके बाद रूस (787,890), दक्षिण अफ्रीका (394,948), पेरू (366,550), मेक्सिको (362,274), चिली (334,683), ब्रिटेन (297,952), ईरान ( 281,413), स्पेन (267,551), पाकिस्तान (267,428), सऊदी अरब (258,156), इटली (245,032), तुर्की (222,402), फ्रांस (215,605), बांग्लादेश (213,254), कोलंबिया (211,038), जर्मनी (204,276), अर्जेंटीना (141,900), कनाडा (113,790) और कतर (107,871) हैं ।

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (45,586), मेक्सिको (41,190), इटली (35,082), फ्रांस (30,175), भारत (28,732), स्पेन (28,426), ईरान (14,853), पेरू (13,767) और रूस (12,726)हैं।

संबंधित समाचार