रायबरेली : पुस्तक मेले से युवाओं में जागेगी साहित्य के प्रति रुचि: गणेश दत्त
अमृत विचार, रायबरेली । आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति प्रदर्शनी एवं पुस्तक मेले के उद्घाटन पर वरिष्ठ समाजसेवी गणेश दत्त मिश्रा ने खुशी जताई है। इन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी एवं पुस्तक मेले के आयोजन से नई पीढ़ी के अंदर साहित्य के प्रति रुचि जागेगी और बढ़ेगी। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के अलावा …
अमृत विचार, रायबरेली । आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति प्रदर्शनी एवं पुस्तक मेले के उद्घाटन पर वरिष्ठ समाजसेवी गणेश दत्त मिश्रा ने खुशी जताई है। इन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी एवं पुस्तक मेले के आयोजन से नई पीढ़ी के अंदर साहित्य के प्रति रुचि जागेगी और बढ़ेगी।
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के अलावा इस क्षेत्र के बड़े साहित्यकारों के बारे में विस्तृत जानकारियां हासिल होंगी। इससे वह साहित्य के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने के लिए प्रेरित होंगे। वरिष्ठ समाजसेवी ने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वह इस पुस्तक मेले में जरूर जाएं और साहित्यिक किताबों की खरीदारी करें।
इसके अलावा उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही। कहा कि वह बहुत जल्द महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के मुद्दे को लेकर डीएम और एसपी से मुलाकात करेंगे। एक जागरुकता अभियान भी चलाएंगे, ताकि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों।
यह भी पढ़ें:- रायबरेली: ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर , एक की हालत गंभीर
