हल्द्वानी: दो महिलाएं लापता, युवती साथ ले गई जेवर और नगदी
हल्द्वानी, अमृत विचार। अलग-अलग मामलों में दो महिलाएं व एक युवती लापता हो गई। तीनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। मित्र कॉलोनी दमुवाढूंगा मल्ला प्लाट निवासी भुवन चन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी रेशमा बीती एक अक्टूबर को अचानक घर से लापता हो गई। जिसका अब तक …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अलग-अलग मामलों में दो महिलाएं व एक युवती लापता हो गई। तीनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
मित्र कॉलोनी दमुवाढूंगा मल्ला प्लाट निवासी भुवन चन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी रेशमा बीती एक अक्टूबर को अचानक घर से लापता हो गई। जिसका अब तक पता नहीं लगा। दूसरे मामले इन्द्रानगर बनभूलपुरा निवासी इरफान पुत्र रशीद ने पुलिस को बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री सीनम बीती सात अक्टूबर को अचानक घर से लापता हो गई। वह अपने साथ दो तोले का सोने का हार व 15 हजार की नगदी भी ले गई है।
जबकि तीसरे मामले में लाइन नंबर 16 कब्रिस्तान गेट बनभूलपुरा निवासी घनश्याम कश्यप ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी सुशीला देवी 12 अक्टूबर को बरेली रोड स्थित केनरा बैंक जाने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी।
