मुरादाबाद: एंटी करप्शन की टीम ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते एडीओ पंचायत को दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को छजलैट ब्लॉक के एडीओ को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी एडीओ पंचायत ने हैंडपंप के ठेकेदार से पांच हजार रुपये घूस की मांग थी। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि छजलैट विकास खंड के गांव किशनपुर निवासी जितेंद्र सिंह हैंडपंप लगाने की ठेकेदारी करते हैं। जितेंद्र ने एंटी करप्शन में शिकायत की थी कि उसने छजलैट ब्लॉक के कई गांवों में हैंडपंप रिबोर और नए हैंडपंप लगाने का काम किया था। इसके भुगतान की दो फाइलें एडीओ पंचायत कुलदीप के पास अटकी हुई थीं।

दोनों फाइलों को पास करने के एवज में वह पांच हजार रुपये मांग रहे थे। एडीओ पंचायत ने जितेंद्र को बताया था कि प्रति फाइल के हिसाब से डेढ़ हजार रुपये उनके और एक हजार रुपये पंचायत सचिव को देने होंगे। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद सक्रिय हुई एंटी करप्शन की टीम ने अपना जाल बिछा दिया। टीम ने कैमिकल लगे पांच-पांच सौ 10 नोट ठेकेदार जितेंद्र सिंह को दे दिए। दो दिन पूर्व उसे दबोचने की योजना बनाई गई, मगर एडीओ पंचायत आफिस नहीं आया।

इस पर शुक्रवार को फिर जितेंद्र सिंह को कैमिकल लगे नोट लेकर एडीओ पंचायत कुलदीप के पास भेजा गया। जितेंद्र ने जैसे ही वह नोट एडीओ पंचायत को दिए कि तभी वहां मौजूद एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद टीम उसे सिविल लाइंस थाने ले आई। टीम के इंचार्ज विजय कुमार की ओर से बिजनौर जनपद के रेहड़ थाना क्षेत्र निवासी एडीओ पंचायत कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

पीड़ित ठेकेदार जितेंद्र सिंह ने बताया कि वह काफी दिन से एडीओ पंचायत के उत्पीड़न से परेशान था। एडीओ बिना घूस लिए कोई काम ही नहीं करता था। उसकी घूसखोरी की वजह से अन्य ठेकेदार भी परेशान हैं। जब पानी सिर से ऊपर निकल गया तो उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत कर दी।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: नए सत्र से परिषदीय स्कूलों में भी लागू होगी एनसीईआरटी की पुस्तकें 

संबंधित समाचार