बरेली: सप्ताह भर छाई रहेगी धुंध, लुढ़क रहा अधिकतम तापमान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बदलते मौसम के साथ ही मौसम वैज्ञानिकों की ओर से आने वाले सप्ताह में धुंध छाने का पूर्वानुमान लगाया गया है। उनके अनुसार सुबह धुंध छाने के साथ ही दृष्यता में कमी रहेगी। वहीं, दिन में धूप निकलने के साथ ही बादल साफ रहेंगे। जिले में शुक्रवार को सुबह धुंध छाने लगी। जिससे अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें- बरेली: 2023-24 में आबकारी नीति निर्धारण पर हुई चर्चा, मांगे सुझाव

आईएमडी की बेवसाइट के अनुसार शुक्रवार को 26.2 डिग्री अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया। पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डा. आर के सिंह ने बताया कि पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रहने के आसार है। वहीं, कोहरा व धुंध लगातार छाई रहेगी। 20 नवंबर के बाद ठंड में इजाफा भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें- बरेली: स्मैक माफिया नन्हें लंगड़ा पर 25 हजार का इनाम, आरोपी के खिलाफ हो चुकी है गैंगस्टर की कार्रवाई

संबंधित समाचार