बरेली: लाइट मेट्रो के डीपीआर के लिए अगले सप्ताह होगी बैठक, कमिश्नर देखेंगी प्रोजेक्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

यूपी मेट्रो के अफसरों से लिया जा रहा समय

बरेली, अमृत विचार। लाइट मेट्रो के प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने के लिए डीपीआर बनाने के लिए अगले सप्ताह बैठक हो सकती है। यूपी मेट्रो के अफसरों से समय लिया जा रहा है। समय मिलते ही कमिश्नर के साथ बैठक और फिर मंजूरी मिलने के बाद डीपीआर बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: सप्ताह भर छाई रहेगी धुंध, लुढ़क रहा अधिकतम तापमान

अप्रैल माह में हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने बरेली में मेट्रो चलाने की बात कही थी। इसके लिए उन्होंने अफसरों से बैठक करने को भी कहा था। घोषणा के बाद से ही बीडीए इस प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने में लगा है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बीडीए मेट्रो चलवाने के संबंध में अफसरों के साथ विचार विमर्श भी करता रहा।

तय हुआ कि मेट्रो संचालन के लिए विशेषज्ञ से भी सलाह ली जाए। एजेंसियों की तलाश के बाद अंत में रेल परिवहन में परामर्श देने और देश के कई शहरों में मेट्रो चलाने की डीपीआर बना चुकी राइट्स लिमिटेड को मेट्रो संचालन की संभावना तलाशने का काम सौंपा गया है।

राइट्स के डीजीएम सहित अफसरों की टीम ने बरेली आकर रूट का सर्वे भी कर लिया था। पूर्व में मंडलायुक्त को राइट्स द्वारा किये गये सर्वे और रूट की जानकारी देने के बाद अब डीपीआर के लिए कवायद चल रही है। बीडीए ने इसके लिए यूपी मेट्रो के अफसरों से समय मांगा है।

समय मिलते ही मेट्रो के लिए बैठक की जाएगी। यह बैठक पहले बीडीए अफसर और उसी दिन कमिश्नर के साथ होगी। कमिश्नर का सुझाव भी इसमें शामिल करते हुए और मंजूरी के बाद मेट्रो की डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार जिस तरह से मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले प्रोजेक्टों पर खास ध्यान दे रही हैं उससे लग रहा है कि मेट्रो का काम भी तेजी से चलेगा।

यूपी मेट्रो के अफसरों से समय मांगा है। समय मिलते ही मंडलायुक्त के साथ बैठक होगी। इसमें आए सुझाव को शामिल करते हुए डीपीआर बनाने के लिए कार्यवाही शुरू हो जाएगी---जोगिन्दर सिंह, वीसी बीडीए।

यह भी पढ़ें- बरेली: डोडा तस्करी में दो आरोपियों को 15 साल की कैद, जानें पूरा मामला

 

 

संबंधित समाचार