मुरादाबाद : अब ग्राम पंचायतों के पुस्तकालय में मिलेंगी पसंदीदा किताबें

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सुविधा : 30 पंचायतों में पुस्तकालय शुरू, एक के निर्माण में पांच लाख रुपये का खर्च

ग्रामीण इलाकों में शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने की तैयारी चल रही है।

मुरादाबाद,अमृत विचार। ग्रामीण इलाकों में शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने की तैयारी चल रही है। जनपद की 30 ग्राम पंचायतों में शुरू हुए पुस्तकालयों में अब युवाओं की पसंद और जरूरत की किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। क्रांतिकारियों के इतिहास की पुस्तकें भी पुस्तकालय में मिलेंगी। इसके लिए सचिवों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

जिले में कुल 643 ग्राम पंचायतें हैं। प्रदेश सरकार का मानना है कि ग्राम पंचायतों में जब विभिन्न प्रकार के साहित्य की पाठ्य पुस्तकें ग्रामीणों को पढ़ने मिलेंगी तो उनको विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी मिलेगी। इन पुस्तकालय में बड़ों को तो विभिन्न प्रकार का साहित्य पढ़ने के लिए मिलेगा साथ ही जो ग्रामीण बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए भी पुस्तकालयों के माध्यम से पढ़ाई का अवसर मिलेगा।

जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 30 पंचायत भवनों में पुस्तकालयों शुरू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय में आने वाले युवाओं से उनकी पसंदीदा पुस्तकों के बारे में पूछा जाएगा। इसके बाद लाइब्रेरी में उपलब्ध कराया जाएगा। इन पुस्तकालयों में पढ़ाई की किताबें व अखबार मिलेंगे। गांव के सभी छात्र इनमें बैठ कर ही पढ़ाई कर सकेंगे। प्रति पुस्तकालय पर ग्राम निधि से पांच लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

गांव में ही मिलेगी पढ़ने की सुविधा
ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को पंचायत घर के पुस्तकालय में ही किबातें पढ़ने की सुविधा मिलेगी। इससे उनको पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल का फायदा मिलेगा। योग्यता और पढ़ने की इच्छा के बावजूद भी कुछ युवा प्रतियाेगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं, जो तैयारी करते हैं, उन्हें किताबों पर काफी रुपया खर्च करना पड़ता है। यह गरीब परिवार के युवाओं के लिए संभव नहीं हो पाता। इन समस्याओं का हल गांव में स्थापित होने वाली लाइब्रेरी से होगा।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : उच्च शिक्षा के लिए निजी विश्वविद्यालयों पर निर्भर विद्यार्थी, वर्षों पुरानी मांग अब तक नहीं हुई पूरी 

संबंधित समाचार