लखनऊ: मंडलायुक्त ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा, दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार न्यूज़ । डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए बनाई गई त्रिस्तरीय टीमों के कार्यों का सत्यापन करने मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब राजाजीपुरम पहुंचीं। उन्होंने फॉगिंग, साफ-सफाई और एंटी लार्वा छिड़काव का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी गलियों में फॉगिंग करायी जाए, कोई भी घर न छूटे। प्रत्येक जोनल स्वास्थ्य अधिकारी अपने जोन में हैंडबिल और पंपलेट बांटकर डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करें। मंडलायुक्त ने नालों के स्लैब हटाकर सफाई करने और छिड़काव करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने उपस्थित लोगों से बातचीत में कहा कि घरों के गमलों, बाल्टी, फ्रिज की ट्रे आदि में पानी जमा न होने दें। डेंगू से पीड़ित होने पर घबराएं नहीं, नारियल पानी का अधिक मात्रा में सेवन करें और साफ-सफाई में प्रशासन का सहयोग करें।

त्रिस्तरीय टीम ने शनिवार को जोन एक के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसाईबड़ा, जोन दो में मीना बेकरी चौराहा राजाजीपुरम, जोन तीन में राम-राम बैंक चौराहा, जोन चार में स्टडीहाल गेट मेन रोड, जोन पांच मानक नगर रेलवे स्टेशन, जोन छह में वाजपेयी पूड़ी के पास कैम्पल रोड, जोन सात में तकरोही बाजार आदि स्थानों पर फागिंग, साफ-सफाई, एंटीलार्वा का छिड़काव कराया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य अभियंता महेश वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार