शाहजहांपुर: डिप्टी सीएम के काफिले की गाड़ियों में टक्कर, सीओ समेत तीन घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, शाहजहांपुर। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले की गाड़ियों में टक्कर हो गई, जिससे एस्कोर्ट में चल रहे सीओ तिलहर वीएस वीर कुमार और हेड कांस्टेबिल अतुल कुमार व नरेश कुमार जख्मी हो गई। यह हादसा शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे उस समय हुआ जब डिप्टी सीएम रामपुर से लखनऊ जा रहे थे। एस्कोर्ट की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

पुलिस के अनुसार, रामपुर से लखनऊ जा रहे डिप्टी सीएम के काफिले के लिए सीओ तिलहर बीएस वीर सिंह अपने दो हेड कांस्टेबिल अतुल कुमार व नरेश कुमार आदि के साथ एस्कोर्ट ड्यूटी में थे। तिलहर से तीन किलोमीटर पहले खुशरो डिग्री कालेज के सामने पुलिस एस्कोर्ट में चल रहे सीओ तिलहर के चालक ने अचानक ब्रेक मारा।

इससे सीओ के वाहन के पीछे चल रही कार पीछे से टकरा गई। वाहन टकराने की आवाज सुनकर डिप्टी सीएम के चालक ने वाहन को रोक दिया। डिप्टी सीएम और अन्य लोग अपने वाहन से उतरे। घायल सीओ तिलहर वीएस वीर कुमार, हेड कास्टेबिल अतुल कुमार व नरेश कुमार को देखा और साथ चल रही एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

उसके बाद डिप्टी सीएम काफिलों के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो गए। उधर, हादसे की सूचना पर एसपी, एएसपी सिटी, सीओ तिलहर, सीएमओ, एडीसनल डिप्टी सीएमओ, मेडिकल कालेज के प्राचार्य, सीएमएस, डाक्टर आदि पहुंच गए। सीएमओ डॉ. आरके गौतम ने बताया कि सभी घायलों की हालत सामान्य है। 

मेडिकल कालेज में डिप्टी सीएम को लेकर मचा हड़कंप
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तुरंत एंबुलेंस से सीओ तिलहर और दोनों हेड कास्टेबिल को मेडिकल कालेज भिजवा दिया था। साथ में अन्य लोग भी पहुंच गए थे। मेडिकल कालेज में डिप्टी सीएम के आने को लेकर हड़कंप रहा। इस लिए सारी व्यवस्था वार्ड और ट्रामा सेंटर में दुरुस्त कर दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कह रहे थे कि डिप्टी सीएम अस्पताल में आ सकते हैं। जब डिप्टी सीएम हाइवे से निकल गए तो डाक्टरों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली। 

हेड कास्टेबिल नरेश लखनऊ के लिए रेफर
हेड कांस्टेबिल नरेश कुमार को डिप्टी सीएमओ गोविंद सरकार ने लखनऊ मेडिकल कालेज कर दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि हालत सामान्य है, लेकिन एहतिहातन लखनऊ रेफर किया गया है।

दोनों वाहन अधिक क्षतिग्रस्त नहीं हुए
डिप्टी सीएम के काफिल में तिलहर सीओ बीएस वीर सिंह पुलिस कर्मचारियों के साथ एस्कोर्ट में थे। तिलहर और कटरा के बीच वाहनों के आपस में टकरा जाने से सीओ और दो हेड कांस्टेबिल जख्मी हो गए हैं, जिनकी हालत सामान्य है। सीओ के सीने में हल्की चोट आई है। एसपी ने बताया कि दोनों वाहन क्षातिग्रस्त नहीं हुए हैं। दोनों वाहनों को तिलहर थाने पर खड़ा करा लिया गया है---एस. आनंद, एसपी।

संबंधित समाचार