अमेरिकी सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत बरकरार, रिपब्लिकन की उम्मीदों पर फिरा पानी

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

सीनेट के नेता सदन चक शूमर ने शनिवार रात जीत हासिल करने का दावा किया। 

डेमोक्रेटिक पार्टी ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए सीनेट पर नियंत्रण बरकरार रखा।

वॉशिंगटन। डेमोक्रेटिक पार्टी ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए सीनेट पर नियंत्रण बरकरार रखा। रिपब्लिकन पार्टी को हाल में हुए मध्यावधि चुनाव में बहुमत हासिल करने की उम्मीद थी। प्रतिनिधि सभा के भविष्य को लेकर अनिश्चितता हालांकि अब भी बरकरार है क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी वहां अपने मामूली बहुमत को बरकरार करने की कोशिश में लगी है। 

नेवाडा में सीनेटर कैथरीन कोर्टेज मैस्टो की जीत के साथ ही 100 सदस्यीय सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 50 सीटें हो गईं और उसका बहुमत बरकरार रहा। मैस्टो की जीत रिपब्लिकन पार्टी के लिए झटका है, जो उनकी हार को लेकर आश्वस्त थी। सीनेट के नेता सदन चक शूमर ने शनिवार रात जीत हासिल करने का दावा किया। 





उन्होंने ट्वीट किया, सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी को बहुमत। नेवाडा के परिणाम आने के बाद अब जॉर्जिया एकमात्र राज्य बचा है, जहां दोनों पार्टियों के बीच अब भी मुकाबला चल रहा है। अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के दो सदनों सीनेट और प्रतिनिधि सभा के लिए आठ नवंबर को मतदान हुआ था। 

ये भी पढ़ें : बोरिस जॉनसन ने कहा- ब्रिटेन कैबिनेट में अन्य देशों से अधिक भारतीय मूल के मंत्री, ऋषि सुनक का भी किया जिक्र

संबंधित समाचार