बरेली: दबंगों ने महिला की झोपड़ी में लगाई आग, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गृहस्थी के सामान समेत बीस हजार रुपये जलकर हुए राख

सांकेतिक फोटो

बरेली, अमृत विचार। मुकदमा वापस नहीं लेने पर दबंगों ने महिला की झोपड़ी में आग लगा दी। गृहस्थी के सामान समेत महिला के इलाज के लिए रखे 20 हजार रुपये भी जल गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मुस्लिम बच्चे भी बनेंगे आईएएस और आईपीएस- दानिश आजाद अंसारी

सुभाष नगर के बंसीनगला निवासी राजो रानी पत्नी पप्पू कश्यप ने बताया कि 5 नवंबर की रात में वह अपनी झोपड़ी में सो रही थी। उसी समय मोहल्ले के रहने वाले अब्बू, प्रशांत, देवा, सुनीता, नेमचंद और कालू वहां पर आए और राजो रानी से पुराना मुकदमा वापस लेने की धमकी दी।

मुकदमा वापस न लेने पर रात में 1:00 बजे सभी ने मिलकर उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। किसी तरह महिला ने खुद को और परिवार को बचाया। महिला ने बताया कि उसने अपने इलाज के लिए 20 हजार रुपये भी झोपड़ी में रखा था। वह भी जल गया।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी दबंग है और वह इससे पहले भी उसे धमका चुके हैं। महिला की शिकायत पर सुभाष नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतीश कुमार का कहना है कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल तक पहुंचने में पार करनी होंगी चार बाधाएं

संबंधित समाचार