मुरादाबाद: लूट का डर दिखाकर सिंचाई विभाग कर्मचारी की मां से ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में सिंचाई विभाग के कर्मचारी की मां को लूट का डर दिखाकर टप्पेबाजों ने सोने कड़े ठग लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रामगंगा विहार फेज-1 निवासी अभिषेक गुप्ता सिंचाई विभाग में प्रधान सहायक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने तहरीर में बताया कि उनकी मां हेमलता गुप्ता (80) शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे घर से शिव शक्ति मंदिर में पूजा करने गई थीं।

इसी दौरान उन्हें रास्ते में तीन युवक मिले ,जिन्होंने बताया कि सोने के कड़े पहन कर आगे मत जाओ, क्योंकि आगे लूट हो रही है। वृद्धा ने आरोपियों के झांसे में आकर कड़े उतार कर दे दिए।

मंदिर से वापस आने पर आरोपी ने कड़े एक कागज में लपेट कर वृद्धा को दे दिए और वहां से चले गए। वृद्धा ने घर पहुंच कर कागज खोल कर देखा तो उसमें प्लास्टिक के कड़े निकले। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: तीन दिन में निकाह कर दिल्ली के युवक को ठगा, पीड़ित ने 1.51 लाख देकर छुड़ाया पीछा

संबंधित समाचार