बांदा : डीडीसी ने अंत्योदय कार्डधारकों से ज्यादा कीमत वसूलते कोटेदार को पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बांदा। कई महीनों से गरीबों के हक पर डाका डाल रहे कोटेदार को जिला पंचायत सदस्य ने अंत्योदय राशन कार्डधारकों से ज्यादा कीमत वसूलते रंगे हाथों पकड़ लिया। पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को मात्र चावल वितरित किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। जिला पंचायत सदस्य ने पूर्ति निरीक्षक को फोन पर कोटेदार की काली करतूत बताई। पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

नगर पंचायत बिसंडा के अंतर्गत लाभार्थी कोटेदारों की हरकतों से परेशान हैं। कोटेदार कार्ड धारकों को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार खाद्यान्न उपलब्ध न कराकर कार्ड धारकों को आए दिन परेशान करते रहते हैं। कोटेदार की मनमानी से परेशान उपभेक्ताओं ने शिकायत जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू से की तो वह केंद्रीय उपभेक्ता बिसंडा के इंचार्ज छेदीलाल के यहां पहुंच गए।

देखा कि कार्ड धारकों को गेहूं के स्थान पर उपभेक्ताओं को 21 किलो चावल दिए जा है। कार्ड धारकों को गेहूं नहीं उपलब्ध कराया जा रहा था। इतना ही नहीं अंत्योदय लाभार्थी कार्ड धारकों से 90 के स्थान पर 100 रुपये कोटेदार द्वारा वसूले जा रहे थे। जिला पंचायत सदस्य ने आपूर्ति निरीक्षक अतर्रा से फोन पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। शासन द्वारा निर्धारित आवंटन राशन कार्ड धारकों को दिलाने की मांग की। कोटेदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार को फटकार लगाई। कोटेदार को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

संबंधित समाचार