मुरादाबाद: युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने पर पत्नी समेत चार के खिलाफ केस दर्ज
संपत्ति के लिए पत्नी व उसके माता-पिता करते थे युवक का उत्पीड़न
मुरादाबाद, अमृत विचार। पत्नी व ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृतका की बहन की तहरीर पर डेढ़ महीने बाद सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: लूट का डर दिखाकर सिंचाई विभाग कर्मचारी की मां से ठगी
सिविल लाइंस थानाक्षेत्र की आदर्श कालोनी में रहने वाले परमेंद्र प्रकाश उर्फ टोनी की मौत 29 सितंबर को मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत जहर के सेवन से होने की पुष्टि की गई थी। परमेंद्र की बहन सोनी का कहना था कि उसके भाई की शादी तलाकशुदा मीनाक्षी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मीनाक्षी ने उनके भाई व परिजनों को परेशान करना शुरू कर दिया था।
उसकी पत्नी, ससुर राजकपूर, सास द्रौपदी उर्फ तौफा और साला अमित लगातार उसका उत्पीड़न करते थे। मीनाक्षी व उसके मायके वाले परमेंद्र की संपत्ति के पीछे पड़े थे। सोनी के अनुसार 29 सितंबर की सुबह करीब साढ़े 10 बजे मीनाक्षी, उसके माता-पिता व भाई ने परमेंद्र से अपनी चल-अचल संपत्ति मीनाक्षी के नाम कराने का दबाव बनाया था। मना करने पर इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी।
आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर परमेंद्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस गजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: फर्जी अभिलेखों पर जमानत लेने वाली एक और महिला को पकड़ा, भेजा जेल
