Sania Mirza Birthday : तलाक की अफवाहों के बीच शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, वायरल हो रही पोस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के रिश्ते में दरार की अटकलें हैं। दोनों पिछले काफी दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि शोएब और सानिया की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों तलाक ले सकते हैं। लेकिन तलाक की अफवाहों के बीच शोएब ने अपनी पत्नी सानिया को रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है। सानिया आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही है। उनका जन्म 15 नवंबर, 1986 को मुंबई में हुआ था।

शोएब मलिक की पोस्ट
शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वह सानिया मिर्जा के साथ नजर आ रहे हैं। शोएब  ने कैप्शन में लिखा- आपको जन्मदिन की बहुत बधाई।आपके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं। इस दिन का भरपूर आनंद लो। 

 

यूजर्स ने किया रिएक्ट
अब शोएब मलिक की यह बर्थडे पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने अंदाज में रिएक्ट कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि आप दोनों हमेशा यूं ही मुस्कुराते हुए साथ रहें।  हालांकि, तलाक की इन खबरों के बीच रविवार को पाकिस्तान के एक चैनल उर्दूफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने जानकारी दी थी कि जल्द ही मिर्जा-मलिक शो स्ट्रीम होने वाला है। यह टॉक शो होगा, जिसमें सानिया और शोएब लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश भी करेंगे।

ये भी पढ़ें :  डॉक्टरों की लापरवाही से फुटबॉल खिलाड़ी प्रिया की मौत, स्वास्थ मंत्री ने दिया कानूनी कार्रवाई का आश्वासन

संबंधित समाचार