मेरठ: रात भर घर में छिपे थे बदमाश, सुबह होते ही सपा नेता और परिवार को बनाया बंधक, की लाखों की डकैती

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बदमाश मकान में रखे आठ लाख नकद और सोने चांदी के जेवरात लेकर भाग निकले।

गंगानगर में बदमाशों ने सपा नेता को उनके परिवार के साथ बंधक बनाकर मकान में लाखों की डकैती डाली। बदमाश मकान में रखे आठ लाख नकद

मेरठ, अमृत विचार। गंगानगर में बदमाशों ने सपा नेता को उनके परिवार के साथ बंधक बनाकर मकान में लाखों की डकैती डाली। बदमाश मकान में रखे आठ लाख नकद और सोने चांदी के जेवरात लेकर भाग निकले। डकैती की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।

बताया जा रहा है कि बदमाश रात में भी घर में छिप गए थे और बेटे व पुत्रवधु का दरवाजा यह कहकर खुलवाया कि उनके पिता को हार्ट अटैक आ गया है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसपी का नया फार्मूला, अब पांच सीओ को किया इधर से उधर

सोते हुए सपा नेता और परिवार को बनाया बंधक
गंगानगर में अमन विहार निवासी श्रवण चौधरी सरिया की दुकान करते हैं। श्रवण सपा नेता भी है। पीड़ित ने बताया कि वह सोमवार देर रात उनका बेटे और पुत्रवधू अलग कमरे में साथ सो रहे थे। वह दूसरे कमरे में सो रहे थे। बताया कि मंगलवार सुबह तड़के बदमाश घर में घुस आए और उन्हें व परिवार को बंधक बना लिया। बदमाशों ने सबसे पहले उन्हें और इसके बाद बेटे और पुत्रवधू का दरवाजा बहाने से खुलवाया।

30 मिनट में आठ लाख और जेवर ले उड़े बदमाश
बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दिया। विरोध करने पर परिजनों के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की। बदमाशों ने 30 मिनट में आठ लाख नकद और सोने चांदी के जेवरात लूट लिए। बदमाश धमकी देकर भाग निकले। किसी तरह बंधन मुक्त होकर परिजनों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पड़ोसी जाग गए। सूचना मिलने पर गंगानगर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सीसीटीवी कैमरे की सहायता ले रही पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने कॉलोनी व मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस ने फुटेज लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया। परंतु, बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने भी थाना पुलिस से जानकारी ली और जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- मेरठ: होमगार्ड के थप्पड़ मारने पर छात्रों ने किया हंगामा, दिया धरना

संबंधित समाचार