बरेली: दंपति को ब्लैकमेल कर मांगी 15 लाख की रंगदारी, मुकदमा दर्ज
घर में घुसकर की तोड़फोड़ बाद में लूटी चेन और अंगूठी
बरेली, अमृत विचार। युवक के साथ काम करने वाली महिला उसे ब्लैकमेल करके रुपये लेने गई। युवक की पत्नी ने जब उसे रोका तो वह उसके घर में घुस गई और धमकाते हुए 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही धमकी देते हुए उससे चेन और अंगूठी लूटकर ले गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। अब एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इज्जतनगर के बसंत विहार निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि 2014 में उसका विवाह वंकेश यादव से हुआ था। वंकेश एक निजी अस्पताल में काम करता था। वहीं पर सोनम यादव नाम की महिला भी काम करती थी। उसका वंकेश घर आना जाना था। एक बार जब सोनम के वंकेश के गांव पहुंचने की सूचना मुन्नी को मिली तो वंकेश की पत्नी मुन्नी ने इसका विरोध किया तब उसने बताया कि सोनम और उसका पति विजय यादव उसे ब्लैकमेल कर रुपये ले रहे हैं।
सोनम से कहा वह परेशान न हो,वह सब ठीक कर लेगा। इस पर मुन्नी ने पति वंकेश पर सोनम से बात करने के लिए रोक लगा दी। इसकी जानकारी जब सोनम को हुई तो उसने वंकेश और उसकी पत्नी को ब्लैकमेल करते हुए 15 लाख की रंगदारी मांगने लगे। वह लगभग 15 दिन पहले मुन्नी से एक सोने की चेन और अंगूठी लूटकर ले गए। रुपये न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें- बरेली: कोहरे में यात्रियों के लिए नहीं होगी परेशानी, रात में भी होगा बसों का संचालन
