निवेशकों को Paytm के शेयर बेचने की जल्दी नहीं: विश्लेषक

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

नई दिल्ली। पेटीएम की लंबी अवधि की संभावनाओं के मद्देनजर निवेशक कंपनी के शेयर बेचने की जल्दबाजी में नहीं हैं। विश्लेषकों का कहना है कि आईपीओ से पहले के निवेशक, जिसमें बर्कशायर हैथवे, सॉफ्टबैंक, एलिवेशन कैपिटल और अलीबाबा शामिल हैं, शेयर बेचने की जल्दबाजी में नहीं लग रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-मूडीज ने भारत समेत 13 देशों की साख को रखा नकारात्मक परिदृश्य की श्रेणी में

पेटीएम के 86 प्रतिशत शेयरों की लॉक-इन अवधि मंगलवार को खत्म हो गई। अब इन शेयरों को बेचा जा सकता है, लेकिन शेयर पर इसका बेहद कम असर दिखा। प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के शोध निदेशक अविनाश गोरक्षकर ने पेटीएम के बारे में कहा कि पेटीएम की लॉक-इन अवधि खत्म होने का शेयर की कीमत पर कोई असर नहीं दिखा, क्योंकि कंपनी के मजबूत प्रदर्शन में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है।

माना जा रहा है कि पेटीएम के आईपीओ से पहले के निवेशक, जैसे वॉरेन बफे (बर्कशायर हैथवे), सॉफ्टबैंक, एलिवेशन कैपिटल और अलीबाबा लंबी अवधि के निवेशक हैं। इक्विटी 99 एडवाइजर्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा कि विजय शेखर शर्मा की अगुवाई वाली डिजिटल कंपनी के प्रमुख निवेशक शेयर बेचने की जल्दी में नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:-ONGC का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत गिरकर 12,826 करोड़ रुपए रहा

संबंधित समाचार