बरेली: पति की गैर मौजूदगी में पत्नी घर से ले गई नकदी व कैश, दो लाख रुपए लाने पर ससुराल भेजने का दबाव

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

थाना बरादरी के दोहरा कॉलोनी में रहने वाले मान सिंह ने बताया कि उसकी 9 साल पहले रेखा से शादी हुई थी। कुछ समय से उसकी पत्नी का व्यवहार उसके प्रति ठीक नहीं था।

बरेली, अमृत विचार। थाना बरादरी के दोहरा कॉलोनी में रहने वाले मान सिंह ने बताया कि उसकी 9 साल पहले रेखा से शादी हुई थी। कुछ समय से उसकी पत्नी का व्यवहार उसके प्रति ठीक नहीं था। एक दिन उसकी गैर मौजूदगी में रेखा  बच्चों को दवाई लेने जाने की बात कह कर चली गई और वापस नहीं लौटी।

इतना ही नहीं, रेखा घर मे रखे 5 हजार रुपए नकदी व लाखों रपए का सामान ले गई। जब वापस आने को कहा तो ससुराल वालों ने उससे दो लाख रुपए की डिमांड की।

सोमवार शाम को उसने रेखा व उसके माता-पिता से बात चीत की, तो उन लोगों ने कहा कि दो लाख लेकर लाओ तभी रेखा तुम्हारे साथ जाएगी। इस बाबत पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

 

ये भी पढ़ें : बरेली: जिला अस्पताल की दौड़ हिचकोलों से भरी, कर्मचारी आवास के पीछे की दीवार तोड़ी

संबंधित समाचार