बरेली: पति की पिटाई से परेशान महिला, न्याय के लिए भटक रही दर-दर

बरेली: पति की पिटाई से परेशान महिला, न्याय के लिए भटक रही दर-दर

महिला ने पति की शिकायत करने नजदीकी थाने पहुचीं। लेकिन कार्यवाही करने के बदले पुलिस ने उसे वापस लौटा दिया।महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुँच कर कार्यवाही की मांग की है।

बरेली, अमृत विचार। महिला को शराबी पति आए दिन मारता पीटता था। खाफी दिन वह पति के अत्याचार को बर्दाश्त करती रही। उसके साथ मारपीट की घटना कम नहीं हुई तो वह पति की शिकायत करने थाने पहुचीं। लेकिन कार्यवाही करने के बदले पुलिस ने उसे वापस लौटा दिया।महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुँच कर कार्यवाही की मांग की है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: जीआरपी ने खोजे गुम मोबाइल, फोन वापस पाकर खिले चेहरे

थाना कोतवाली क्षेत्र की सर्किट हाउस कालोनी में   रहने वाली मीनू ने बताया कि 10 साल पहले प्रताप निवासी कैंट थाना क्षेत्र से हिंदू रीति रिवाज से उसकी शादी हुई थी। द कुछ दिन तक परिवार ठीक-ठाक चलता रहा जिसके बाद सास-ससुर व  पति मिलकर मीनू के साथ मारा पीटी करते थे। जिसको लेकर महिला काफी दिनों तक सहन करती रही। पति जब भी शराब पीकर आता तो उसको बुरी तरह पीटता थ। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में की परंतु कोई हल नहीं निकला तो एसएसपी दफ्तर में न्याय की गुहार लगाई।

ये भी पढ़ें:-बरेली: पति की गैर मौजूदगी में पत्नी घर से ले गई नकदी व कैश, दो लाख रुपए लाने पर ससुराल भेजने का दबाव

Post Comment

Comment List