बरेली: जीआरपी ने खोजे गुम मोबाइल, फोन वापस पाकर खिले चेहरे

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

चार लोगों के कुछ दिन पहले गुम हुए मोबाइल जीआरपी ने खोज कर उनके मालिकों को लौटा दिए। अपने कीमती मोबाइल वापस पाकर उनके चेहरे खिल उठे। 

बरेली, अमृत विचार। अगर किसी का मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाये तो मिलना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन चार लोगों के कुछ दिन पहले गुम हुए मोबाइल जीआरपी ने खोज कर उनके मालिकों को लौटा दिए। अपने कीमती मोबाइल वापस पाकर उनके चेहरे खिल उठे। 

पुलिस अधीक्षक रेलवे के द्वारा चलाये जा रहे अभियान तथा  पुलिस उपाधीक्षक रेलवे मुरादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में  विनोद कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी बरेली जंक्शन के कुशल नेतृत्व में दर्ज मोबाईल गुमशुदगी की बरामदगी के पश्चात मोबाइल स्वामियों को थाने पर बुलाकर उनके मोबाईल तस्दीक कराकर मोबाइल सुपुर्द किए। मोबाइल स्वामियों  जसपाल, आदित्य, शिवांग विशाल व महेंद्र ने जीआरपी बरेली जंक्शन की प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें : मेरठ: निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टावर गिरा, दो मजदूरों के मौत 

संबंधित समाचार