मेरठ: निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टावर गिरा, दो मजदूरों के मौत
यूपी के मेरठ जनपद में मुंडाली के अजराड़ा गांव में निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टावर गिर गया।
मेरठ, अमृत विचार। यूपी के मेरठ जनपद में मुंडाली के अजराड़ा गांव में निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टावर गिर गया। इस हादसे में हसरत पुत्र शाहिद अली उम्र 25 वर्ष गोरीपुरा थाना रतूवा मालिया पश्चिम बंगाल तथा उसका साथी अजमल पुत्र अफजल हुसैन उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। वहीं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
फाउंडेशन नहीं था मजबूत, इसलिए गिरा टावर
मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा गांव में बुधवार सुबह हुए हादसे में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि फाउंडेशन मजबूत नहीं बनाया गया, जिस कारण यह हादसा हुआ। बुधवार सुबह अजराड़ा गांव में हाइटेंशन लाइन का निर्माणधीन टावर गिर गया था। जिसमें हसरत और अजमल निवासी गौरीगंज थाना रातुआ, मालदा पश्चिम बंगाल की मौत हो गई।
इस हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया। बताया कि फाउंडेशन मजबूत नहीं बनाया गया था, जिस कारण लाइन खींचते समय टावर गिर गया। ग्रामीणों ने अधिकारियों को मामले की जानकारी दी, जिस पर अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
ये भी पढ़ें : मेरठ: संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, दो दर्जन झुग्गी-झोपड़ियां खाक
