बरेली: कुकर्म का प्रयास करने पर हुआ था चाय विक्रेता का मर्डर, पुलिस ने किया खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के  बदायूं रोड करगैना में एक धर्मशाला में 22 अक्टूबर को चाय विक्रेता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में चारपाई पर पड़ा मिला था। परिजनों ने  हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: पति की पिटाई से परेशान महिला, न्याय के लिए भटक रही दर-दर

बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र के बालाजी मंदिर के पास के रहने वाले 55 वर्षीय राजेंद्र बालाजी मंदिर के पास चाय की दुकान चलाते थे और वीरपाल सिंह की दिवेश धर्मशाला में पिछले 20 सालों से रह रहा था। रोजाना की तरह सुबह 7:00 बजे घर आते थे। सुबह जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनके बेटे व भतीजे सभी लोग धर्मशाला में पहुंचे देखा तो उनका शव चारपाई पर चादर से ढका हुआ पड़ा था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 

आज थाना सुभाषनगर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। धर्मशाला मालिक वीरपाल सिंह का धेवते रामजी सिंह उर्फ गौरव निवासी फरीदपुर सिमरबोरी निवासी के साथ मृतक ने गलत काम करने का प्रयास किया था। जिस कारण उसने अपने दोस्त शिवकुमार पुत्र विनोद पाल सिंह निवासी गोपाल नगरीय थाना बिथरी चैनपुर के साथ पहले मृतक के साथ दारू पार्टी की उसके बाद उसकी तार से गला घोंटकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- बरेली: पुलिस के हत्थे चढ़ा गौकशी का वॉन्टेड, 25 हजार रुपए का है इनाम

संबंधित समाचार