
बरेली: पुलिस के हत्थे चढ़ा गौकशी का वॉन्टेड, 25 हजार रुपए का है इनाम
थाना बहेडी पुलिस ने गौकशी के अपराधों में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश राशिद अहमद (32) को अरेस्ट किया है
बरेली, अमृत विचार। थाना बहेडी पुलिस ने गौकशी के अपराधों में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश राशिद अहमद (32) को अरेस्ट किया है। राशिद फरीदपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली का रहने वाला है।राशिद काफी समय से फरार चल रहा था, जिसे बुधवार को वन विभाग तिराहा कस्बा व थाना बहेड़ी जिला बरेली से गिरफ्तार किया गया।
#bareillypolice - थाना बहेडी ।
— Bareilly Police (@bareillypolice) November 16, 2022
गौकशी के अपराधों में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रूपये का ईनामियां अभियुक्त राशिद गिरफ्तार ।#UPPolice pic.twitter.com/lBKjgeWBio
पुलिस ने बताया कि राशिद गौकशी के अपराधों में संलिप्त रहकर सम्पत्ति अर्जित कर रहा था। जिसके बाद एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बदमाश राशिद अहमद पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
ये भी पढ़ें : बरेली: पति की गैर मौजूदगी में पत्नी घर से ले गई नकदी व कैश, दो लाख रुपए लाने पर ससुराल भेजने का दबाव
Comment List