अयोध्या: सेमीफाइनल में पहुंचीं अयोध्या व स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की टीम 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

माध्यमिक विद्यालयीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का 18 को है समापन

अमृत विचार, अयोध्या। डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान मकबरा स्टेडियम पर चल रही माध्यमिक विद्यालयीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को हुए मैच में अयोध्या और स्पोर्टस कॉलेज लखनऊ की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में अयोध्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में अमन यादव 48 व यशतोष 25 रनों की सहायता से छह विकेट खोकर 120 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर की टीम मात्र 46 रनों पर ही सिमट गई। अयोध्या की ओर से पराक्रम ने तीन, गुलशन व अभिषेक ने दो, दो तथा सत्यम ने एक विकेट प्राप्त किया। 

अयोध्या और लखनऊ मंडल की टीमों के बीच खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में अयोध्या की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके अमन 67, अभिषेक सिंह 25 तथा पराक्रम 25 रनों के सहयोग से छ: विकेट खोकर 12 ओवरों में 143 रन बनाए। अयोध्या के 143 रनों के उत्तर में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ मंडल की टीम निर्धारित 12 ओवरों में सात विकेट पर 72 रन ही बना सकी। अयोध्या टीम के पराक्रम ने दो व अभिषेक सिंह, दिव्यांश सिंह व गुलशन ने एक-एक विकेट लिये। 

जीआईसी मैदान पर वाराणसी तथा स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के बीच क्वार्टर फाइनल मैच हुआ जिसमें  वाराणसी ने पहले बल्लेबाजी करके यश 45, करन 34 तथा आयुष 19 रनों की बदौलत12 ओवरों में दो विकेट खोकर 117 रन बनाए। स्पोर्टस कॉलेज लखनऊ के सौरभ व पर्थ को एक-एक विकेट लिये। स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ ने जीत के लिए तीन विकेट 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

वहीं टीटीएस के मैदान पर प्रयागराज और मेरठ के बीच क्वार्टर फाइनल हुआ जिसमें प्रयागराज ने मेरठ को 33 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई बरेली के बीच खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल में बरेली को 28 रनों से पराजित कर अंतिम चार में जगह बनाई। मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

संबंधित समाचार