IIFA Rocks 2023 की मेजबानी करेंगे करण जौहर और फराह खान, अबू धाबी में होगा कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार समारोह लगातार दूसरे साल अबू धाबी के यास आइलैंड में होगा।

फिल्म निर्माता करण जौहर और फराह खान अगले साल की शुरुआत में अबू धाबी में होने वाले आईफा रॉक्स कार्यक्रम के प्रस्तोता होंगे। अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी

मुंबई। फिल्म निर्माता करण जौहर और फराह खान अगले साल की शुरुआत में अबू धाबी में होने वाले आईफा रॉक्स कार्यक्रम के प्रस्तोता होंगे। अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार समारोह लगातार दूसरे साल अबू धाबी के यास आइलैंड में होगा और यह नौ से 11 फरवरी तक चलेगा।

ये भी पढ़ें- Grammy 2023 के लिए कोरियाई पॉप बैंड BTS ने बनाया ये Record

संगीतमय कार्यक्रम आईफा रॉक्स गीत, नृत्य, फिल्म और फैशन का भव्य रूप होगा और इसमें अमित त्रिवेदी, बादशाह, न्यूक्लेया और सुनिधि चौहान जैसे कुछ लोकप्रिय कलाकार मंच पर प्रस्तुति देंगे। जौहर ने कहा कि वह इस बार आईफा रॉक्स का प्रस्तोता बनने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मेरा पिछले दो दशकों में आईफा के साथ खास जुड़ाव रहा है। फराह के साथ मंच पर धूम मचाना खुशी की बात होगी।

पिछली बार अभिनेता अपारशक्ति खुराना के साथ आईफा रॉक्स की प्रस्तोता रहीं खान ने कहा कि वह एक बार फिर इस कार्यक्रम की सह-प्रस्तोता बनने को लेकर रोमांचित हैं। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, रणवीर सिंह, वरुण धवन और अभिनेत्री कृति सैनन आईफा वीकेंड एंड अवार्ड्स 2023’ में प्रस्तुति देंगे। अभिनेता अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर और मनीष पॉल पुरस्कार समारोह के प्रस्तोता होंगे। इस पुरस्कार समारोह के लिए टिकटों की बिक्री बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया हर चीज का पैमाना नहीं हो सकता, पर दर्शकों की आवाज सुनी जानी चाहिए : वरुण धवन

संबंधित समाचार