शाहजहांपुर: बेसिक की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज, बच्चों ने बांधा समां

शाहजहांपुर: बेसिक की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज, बच्चों ने बांधा समां

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग की 36वीं जिलास्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता गुरुवार से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गई। उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव ने किया। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर और दीप प्रज्जवलित कर, क्रीड़ाध्वज फहराकर और रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर खेलकूद आरंभ करने की घोषणा की। बाद में मुख्य अतिथि ने मार्चपास्ट की सलामी लेकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ में चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह स्टेडियम में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि ममता यादव ने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हमारे ग्रामीण अंचलों में अनेक प्रतिभाएं छिपी हुई हैं, जिनको तलाश कर तराशने की आवश्यकता है। विश्वास है कि ये खेल प्रतिभाएं आगे चलकर प्रदेश और देश में जनपद का नाम रोशन करेंगी। इसके बाद ममता यादव ने प्राथमिक बालक 50 मीटर दौड़ का शुभारंभ भी किया। बीएसए सुरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों और निर्णायक मंडल के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।

इससे पहले बच्चों ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेई के संचालन और जिला व्यायाम शिक्षक रामप्रसाद की देखरेख में हुए उद्घाटन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी केडी सिंह, डॉ. सुनील कुमार, विनय कुमार मिश्र, शिववोधन और मृत्युंजय कुमार, वरिष्ठ शिक्षक गंगाराम प्रेमी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री संजय सिंह, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जागेश पाली, मुनीश मिश्र, रविंद्र पाल प्रजापति, राजकुमार तिवारी, यशपाल सिंह, संदीप मिश्र, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मालगाड़ी का गर्रा पुल पर इंजन फेल, दो घंटे संचालन रहा ठप