पोकरबाज़ी गेम की एम्बेसेडर के रूप में शामिल हुईं मुस्कान सेठी और अभिषेक गोइंदी
पोकरबाज़ी खेल के सह-संस्थापक और मुख्य विपणन अधिकारी वरूण गंजू ने इस अवसर पर कहा कि मुस्कान सेठी और अभिषेक गोइंदी को लेकर मुझे काफी खुशी हो रही है, जोकि पोकरबाज़ी परिवार के अभिन्न हिस्से के तौर पर हमारे साथ जुड़े हैं।
नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े पोकर प्लेटफॉर्म पोकरबाज़ी ने देश में पोकर को बढ़ावा और विकसित परितंत्र तैयार करने के प्रयास में भारत की पहली महिला पोकर खिलाड़ी और राष्ट्रपति के फर्स्ट लेडीज पुरस्कार की विजेता मुस्कान सेठी और पोकर के जाने-माने कोच एवं खिलाड़ी अभिषेक गोइंदी को अपना एम्बेसेडर बनाया है। मुस्कान और अभिषेक पोकरबाज़ी 'टीम प्रो' का हिस्सा होने के तहत अलग-अलग तरीकों से खेल को बढ़ावा देते नजर आएंगे। वे खेल में करियर बनाने के संबंध में नये पोकर खिलाड़ियों को आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे।
ये भी पढ़ें:- सऊदी अरब जाने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी, वीजा के लिए अब नहीं देना होगा पुलिस रिपोर्ट
मुस्कान ने इस साझेदारी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पोकरबाज़ी के गेम एम्बेसडर के तौर पर आधिकारिक रूप से शामिल होने से उत्साहित हूं। जब मैंने पेशेवर तौर पर पोकर खेलना शुरू किया था तब यह महिलाओं के बीच इतना लोकप्रिय नहीं था। मेरी अच्छी किस्मत है कि मैंने पोकर पर धीरे-धीरे, लेकिन आखिरकार धारणा को बदलते देखा है। पोकरबाज़ी जैसे बड़े मंच का फायदा उठाना और उसके जरिये अपने अनुभव तथा कौशल में इजाफा करना रोमांचक होगा।
अभिषेक ने कहा कि पोकर विशुद्ध रणनीति और कौशल का खेल है। एक कोच के तौर पर मैंने धीरे-धीरे लोगों को इसमें रूचि लेते और इसकी बारीकियां समझते देखा है। किसी भी दूसरे कौशल खेल की तुलना में पोकर को सीखना थोड़ा मुश्किल होता है। मैं पोकर खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी के साथ अपने ज्ञान को साझा करने के लिये पोकरबाज़ी के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।
पोकरबाज़ी खेल के सह-संस्थापक और मुख्य विपणन अधिकारी वरूण गंजू ने इस अवसर पर कहा कि मुस्कान सेठी और अभिषेक गोइंदी को लेकर मुझे काफी खुशी हो रही है, जोकि पोकरबाज़ी परिवार के अभिन्न हिस्से के तौर पर हमारे साथ जुड़े हैं। हर खेल के अपने चैंपियन होते हैं, जिनकी ओर लोग देखते हैं और खेल तथा ब्राण्ड का चेहरा बनने के लिये यह दोनों ही बढ़िया व्यक्तित्व हैं। पोकर में हमने आठ साल पहले कदम रखा था और तब से ही हम पोकर पर स्वस्थ चर्चाओं को बढ़ावा देने के लिये स्थायी रूप से कोशिशें कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि मुस्कान और अभिषेक जैसे दिग्गजों के आने से हम इस खेल को घर-घर में जाना-पहचाना नाम बना सकेंगे।
ये भी पढ़ें:- ‘प्रचार हथकंडा’ पड़ा महंगा, RSS अधिकारी को हटाया गया गुजरात चुनाव पर्यवेक्षक पद से
