बहराइच : निधि गुप्ता हत्याकांड पर हिंदू संगठनों ने निकाला मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, मोतीपुर/ बहराइच। मिहींपुरवा कस्बे में हिंदू संगठनों ने दिल्ली में श्रद्धा, लखनऊ में निधि गुप्ता की हत्या को लेकर निकाला शांति मार्च । मिहींपुरवा नगर के शिवराम शाह मंदिर पर आज दिन शुक्रवार को काफी संख्या में सभी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एकत्रित होकर दिल्ली में हुए श्रद्धा की आफताब द्वारा 35 टुकड़े कर निर्मम हत्या व लखनऊ के दुबग्गा में निधि गुप्ता की सुफियान द्वारा हत्या के आरोपी को लेकर काफी आक्रोश में है।

इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता हाथों में मोमबत्ती लेकर मृतकों की आत्मा के लिएश्रद्धांजलि तथा हत्यारों को फांसी दो स्लोगन लिखी तख्ती लेकर नगर में भ्रमण कर शांति मार्च निकाला । नगरभ्रमण के बाद हिंदू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता वापस मिहींपुरवा कस्बे के मेन चौराहे पर आकर दोनों हत्यारों को फांसी दो फांसी दो के नारे लगाए।

 हिंदू संगठन के कार्यकर्ता नगर भ्रमण के दौरान जोरदार नारों लव जिहाद बंद हो तथा श्रद्धा व निधि गुप्ता के हत्यारों को फांसी दो के नारों के साथ शांति मार्च समाप्त किया। इस प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठन के विश्व हिंदू परिषद ,,हिंदू जन सेवा समिति , अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ,तथा अन्य हिंदू संगठन के लोग भी  इस शांति मार्च में शामिल रहे।

शांति मार्च  कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद रही। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में  जुगल पोरवाल, हेमंत वर्मा, मनोज गौतम ,ऋषि कांत श्रीवास्तव ,गोलू मद्धेशिया, प्रदीप गौड़, विनोद जायसवाल, जयप्रकाश मौर्य, अजीत राय एवं तमाम हिंदू संगठन के लोग शामिल रहे।

संबंधित समाचार