Zomato का बिगड़ा जायका, Co-Founder Mohit Gupta ने दिया इस्तीफा, वजह आई सामने

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

साल 2018 में मोहित गुप्ता जोमैटो के साथ जुड़े। साल 2020 में उन्हें सीईओ पद से प्रमोशन देकर को फाउंडर पद की जिम्मेदारी दी गई।

नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता (Mohit Gupta) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मोहित गुप्ता साढ़े चार साल पहले जोमैटो से जुड़े थे। उन्हें वर्ष 2020 में कंपनी के सीईओ के पद से पारी की शुरुआत की थी। हाल ही में कंपनी ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था। पिछले एक महीने में ये तीसरा हाई प्रोफाइल इस्तीफा है। इससे पहले जोमैटो के न्यू इनीशिएटिव हेड राहुल गंजू और कंपनी के इंटरसिटी लीजेंट्स सर्विस के हेड सिद्धार्थ झावर ने इस्तीफा दे दिया था। अब मोहित गुप्ता ने भी कंपनी को बाय बाय बोल दिया है, हालांकि वो कंपनी के निवेशक के तौर पर जुड़े रहेंगे।

कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना के अनुसार, गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि वह ज़ोमैटो से आगे बढ़ने का फैसला कर रहे हैं ताकि जीवन में अन्य क्षेत्रों में कुछ नया तलाश किया जा सके। जोमैटो ने कहा कि गुप्ता को कंपनी अधिनियम 2013 और सूचीबद्ध नियमों के तहत प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी के रूप में नामित नहीं किया गया था।

मोहित गुप्ता जोमैटो के साथ साढ़े 4 साल से जुड़े थे। उन्होंने किन कारणों से अपना पद छोड़ा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई हैं, लेकिन अपने विदाई संदेश में उन्होंने कहा है कि जोमैटो से आगे बढ़ने के लिए ये फैसला लिया है और वो चाहते हैं कि दूसरे को ये मौका मिले। जोमैटो के साथ मोहित के सफर पर नजर डालें तो साल 2018 में उन्होंने कंपनी में बतौर फूड डिलिवरी हेड ज्वाइन किया था। उन्होंने जोमैटो से पहले मेक माई ट्रिप में मुख्य परिचालन अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी।

जौमैटो के लिए समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कंपनी में इस्तीफे की लाइन लग रही है। पिछले एक महीने में तीन बड़े इस्तीफे हो चुके हैं, जिसके बाद कंपनी चुनौतियों से जूझ रही है। एक ओर कंपनी के बड़े अधिकारी साथ छोड़ रहे हैं तो वहीं कंपनी ने अपने काम के तरीकों में कई बदलाव की घोषणा की है। हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया कि वो 24 नवंबर से यूएई में अपनी डिलीवरी सर्विस को बंद करने जा रही है।

लिंक्डइन पर मौजूद जानकारी के मुताबिक साल 2018 में मोहित गुप्ता जोमैटो के साथ जुड़े। साल 2020 में उन्हें सीईओ पद से प्रमोशन देकर को फाउंडर पद की जिम्मेदारी दी गई। वित्तीय वर्ष 2021 में उनकी सैलरी 3.9 करोड़ रुपए के करीब थी। जोमैटो के प्रमुख पदों पर रहते हुए मोहित ने बिज़नस एक्सपेंशन पर फोकस किया। जोमैटो के अलावा मोहित के पास 12 सालों का सेल्स, ऑनलाइन और फिल्ड मार्केटिंग का अनुभव है।

उन्होंने ब्रांड मार्केटिंग और चैनल लीडरशिप के तौर पर अहम जिम्मेदारियां निभाई है। जोमैटो और मेकमाई ट्रिप के अलावा उन्होंने पेप्सीको में बतौर VP पद पर काम किया हैं। मोहित ने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, गुजरात से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री हासिल की है। वहीं IIM, कोलकाता से MBA की पढ़ाई की है। मोहित अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन संघ के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उन्हें फोटोग्राफी और योगा का शौक है।

ये भी पढ़ें : मारुति सुजुकी को उम्मीद... चालू वित्त वर्ष के अंत तक होंगे 3,700 बिक्री केंद्र

संबंधित समाचार