बरेली: 25 हजार के इनामी नन्हे लंगड़ा ने किया कोर्ट में सरेंडर, आरोपी को भेजा जेल

बरेली: 25 हजार के इनामी नन्हे लंगड़ा ने किया कोर्ट में सरेंडर, आरोपी को भेजा जेल

25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर स्मैक तस्कर रियासत उर्फ नन्हे लंगड़ा ने पुलिस को गच्चा देते हुए स्पेशल गैंगस्टर एक्ट कोर्ट के समक्ष सरेंडर

बरेली, अमृत विचार 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर स्मैक तस्कर रियासत उर्फ नन्हे लंगड़ा ने पुलिस को गच्चा देते हुए स्पेशल गैंगस्टर एक्ट कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में लेकर आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं नन्हें लंगड़ा के अधिवक्ता ने उसकी जमानत अर्जी भी पेश की है, जिस पर कोर्ट ने रिकॉर्ड तलब कर सुनवाई को 26 नवंबर की तिथि नियत की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सिटी श्मशान भूमि की एक किमी लंबी सीसी सड़क बनाएगा बीडीए

फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला सराय निवासी नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत को एनडीपीएस एक्ट कोर्ट तस्करी के एक मामले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला रिपोर्ट के अभाव में 23 सितंबर को बरी कर चुकी है, वहीं बीते दिनों फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने उसके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। ज्ञात हो कि नन्हे की करोड़ों रुपये की सम्पत्ति फ्रिज करने के साथ ही पुलिस प्रशासन उसके बारात घर पर बुल्डोजर भी चला चुका है। नन्हे पर तस्करी के कई मुकदमे दर्ज है।

ये भी पढ़ें- बरेली: डेंगू का पलटवार, जिला अस्पताल का वार्ड फिर फुल