बरेली: चौपुला ओवरब्रिज के ज्वाइंटों ने बढ़ाया राहगीरों का दर्द, शिकायत दर्ज
बदायूं रोड को जाने वाले पुल के ज्वाइंट गड्ढों में बदल गए
बदायूं रोड वाले चौपुला पुल के ज्वाइंटों ने राहगीरों का दर्द बढ़ा दिया है। पुल के ज्वाइंटों का गैप इतना बढ़ गया है कि दोपहिया वाहन सवार हो या फिर ई-रिक्शा में बैठे लोग।
बरेली, अमृत विचार। बदायूं रोड वाले चौपुला पुल के ज्वाइंटों ने राहगीरों का दर्द बढ़ा दिया है। पुल के ज्वाइंटों का गैप इतना बढ़ गया है कि दोपहिया वाहन सवार हो या फिर ई-रिक्शा में बैठे लोग। ज्वाइंटों से गुजरने के दौरान सभी को जोर का झटका लग रहा है, इससे खासकर उन लोगों को दिक्कतें ज्यादा हो रही हैं जो बुजुर्ग होने के साथ बीमारियों से ग्रसित हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: 25 हजार के इनामी नन्हे लंगड़ा ने किया कोर्ट में सरेंडर, आरोपी को भेजा जेल
ज्वाइंटों के गैप को भरवाने के लिए पूर्व में भी मांग की गई लेकिन सेतु निगम के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इससे दिक्कतें बढ़ती गईं। शनिवार को तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें चौपुला पुल के ज्वाइंटों से होने वाली दिक्कतों का मामला भी पहुंचा। बदायूं रोड के सर्वोदय नगर कालोनी के अशोक कुमार कश्यप एडवोकेट ने समाधान दिवस प्रभारी अपर जिलाधिकारी नगर डा.आरडी पांडेय को शिकायत सौंपी। एडीएम सिटी ने मामले में पीडब्ल्यूडी के जेई से आख्या मांगी है। नियमानुसार जांच कर सात दिन में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
भूपेन्द्र सक्सेना का कहना है कि पुल पर ज्वाइंट पर दरारें होने के कारण स्कूटी चलाने के दौरान उनकी स्कूटी का मरगाड़ दो बार टूट चुका है, इसे ठीक कराया जा सकता है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा।
विकास कुमार ई-रिक्शा चालाक हैं। इनका कहना है कि सवारी को लेकर जाते समय इस गड्ढों में रिक्शा का पहिया जाते ही पलटते पलटते रह जाता है।
सुरेश कुमार का कहना है कि सभी जगह सड़क निर्माण किया जा रहा है, ऐसे में पुल के ऊपर इन दरारों को भर देना चाहिए।
अवैध ईंट भट्ठे फैला रहे प्रदूषण, बंद कराने की मांग
संपूर्ण समाधान दिवस में बिथरी ब्लॉक के नत्थू रम्पुरा के लोगों ने शिकायत की कि आबादी वाले क्षेत्र में अवैध रूप से ईंट भट्ठे चल रहे हैं। जिससे क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है। कई तरह की बीमारियों को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने लोगों की सेहत के लिए ईंट भट्ठों को बंद कराने की मांग उठाई। तहसील सदर में आयोजित सुनवाई दिवस में 43 शिकायतें पहुंचीं। इसमें सर्वाधिक कब्जों से संबंधित शिकायतें थीं। अधिकारियों ने पांच शिकायतें मौके पर निस्तारित कीं।
ये भी पढ़ें- बरेली: ग्राम पंचायत शिवपुरी और बैरम नगर में प्रधान के अधिकार सीज, जानें पूरा मामला
