चित्रकूट : ब्लैक स्पाट चिह्नित स्थानों पर पुलिस ने किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, चित्रकूट। यातायात माह के तहत रविवार को यातायात पुलिस ने ब्लैक स्पाट यानी ज्यादा दुर्घटनाओं वाली जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की चेकिंग कर नियमों का पालन न करने वाले चालकों का चालान भी किया गया।

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक यातायात मनोज कुमार,  टीएसआई योगेश कुमार व यातायात पुलिसकर्मी रविवार को जिला मुख्यालय के चिह्नित ब्लैक स्पॉटों पर पहुंचे।

यहां वाहन चालकों व अन्य लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी और दुर्घटनाओं से बचने के लिए नियमों का पालन करने पर जागरूक किया। टीएसआई ने लोगों को सड़क पर लगे संकेतक बोर्डों के बारे में बताया। इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी की गई और नियमों का पालन न करने वालों का चालान किया गया।

संबंधित समाचार