लखनऊ : ट्रेनों के इंजनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सुरक्षित रेल संचालन को लेकर पेट्रोलिंग बढ़ाने पर जोर, कोहरे को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने तैयारी की तेज

लखनऊ 315, इज्जतनगर 185 वाराणसी को 415 दिये गये हैं डिवाइस

अमृत विचार, लखनऊ। कोहरे के दौरान सुरक्षित रेल संचालन को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने तैयारी तेज कर दी है। ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस की जांच कर सही किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे कर्मचारी कोहरे में संरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे ट्रैकों पर पर्याप्त संख्या में पटाखा रखा जा रहा है। कोहरे से प्रभावित क्षेत्र में चलने वाले सभी गाड़ियों के इंजनों पर फॉग सेफ डिवाइस की उपलब्धता की गई है।

कोहरे में सिग्नल पता चले इसके लिए सिगनल साइटिंग बोर्ड, फॉग सिग्नल पोस्ट, व्यस्त समपार,लिफ्टिंग बैरियर पर पीले व काले ल्यूमिस स्ट्रिप लगाई जा रही है। स्पष्ट दृष्यता के लिए पेंटिंग कराई जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्र्रेनों के संरक्षित संचालन के लिए मंडलों में पर्याप्त मात्रा में फॉग सेफ डिवाइस की आपूर्ति की गई है।

लखनऊ मंडल को 315, इज्जतनगर मंडल को 185 वाराणसी मंडल को 415 सभी इंजनों में फॉग सेफ डिवाइस का लगाने के निर्देश दिए हैं। कोहरे के मौसम में कार्य करने वाले सिग्नल मैन को प्रशिक्षित किया जा रहा है। स्टेशनों पर कार्यरत स्टेशन मास्टरों को कोहरे के मौसम में गाड़ी का लाइन क्लीयर देने से पहले दृष्यता की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। कोहरे के मौसम में अनुमोदित डिजाइन की फ्लैशर टेल लाइट वाली लाल एलईडी लाइट, फ्लैशिंग टेल लैम्प गाड़ियों के पिछले अंतिम एसएलआर में लगाया जाएगा।

लोको पायलटों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ट्रेन को नियंत्रित गति से चलाते हुए अचानक आने वाले किसी भी अवरोध पर रुकने के लिए सावधान रहें।समपारों को नियंत्रित गति से लगातार सीटी बजाते हुए पार करें। प्रत्येक लोको पायलट के पास प्रत्येक स्टेशन से पहले स्टाप सिग्नल का लोकेशन, किमी चार्ट, कार्ड के रूप में समय में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे के अधिकारी पर्यवेक्षक को कोहरे के मौसम में नियमित अंतराल पर संरक्षा अभियान, फुट प्लेटिंग, औचक निरीक्षण, रात्रि निरीक्षण करेंगे ।

 

 

 

संबंधित समाचार