सोनभद्र में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से भाई-बहन और भांजी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिले में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में भाई-बहन और भांजी शामिल है। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात बाइक सवार भाई-बहन और भांजी एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी ओबरा के नगर पंचायत बैरियर स्थित जुल्गुल माइंस मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने इन्हे टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में ले लिया है। 

जानकारी के मुताबिक अंबेडकर चौराहा निवासी वसीम अहमद (27) पुत्र स्व.हमीद, हिना (20) पुत्री स्व. हमीद और उनकी भांजी इस्मा (16) पुत्री सुल्तान वारसी भलुआ टोला स्थित एक होटल में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब 12 बजे तीनों बाइक पर सवार होकर समारोह से अपने घर लौट रहे थे।  इसी दौरान ओबरा से चोपन की तरफ जा रही अनियंत्रित बोलेरो ने नगर पंचायत बैरियर जुल्गुल माइंस मोड़ के पास जोरदार टक्कर मार दी।  

हादसे में बाइक सवार भाई बहन और भांजी की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। एसओ मिथिलेश मिश्र ने बताया कि शवों को कब्जे में ले लिया गया है। बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार