बरेली: जिला अस्पताल की ओपीडी में 20 फीसदी घट गई मरीजों की संख्या, जानें वजह
कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते अस्पताल आने के अधिकांश रास्ते हैं बंद
बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते आसपास के अधिकांश रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इससे मरीजों को जिला अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। इसका असर ओपीडी में देखने को मिल रहा है। मरीजों की संख्या घट रही है। सोमवार को भी ओपीडी में मरीजों की संख्या कम नजर आई।
ये भी पढ़ें- बरेली: रोडवेज को चूना लगाने वाले 19 डग्गामार वाहन सीज, 11 वाहनों को किया चालान
आम दिनों में जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को दो हजार से अधिक मरीज इलाज और परामर्श के लिए आते हैं, लेकिन इस सोमवार करीब 20 फीसदी मरीज घट गए। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार कुल 1820 मरीज ही ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे। इस वजह से दोपहर 1 बजे के करीब ओपीडी परिसर में सन्नाटा पसरा नजर आया।
गंभीर मरीजों की जान से खिलवाड़
जिला पंचायत रोड की ओर से कर्मचारियों के आवास के पीछे की दीवार तोड़कर जो रास्ता बनाया गया है, वह रोड काफी संकरा है। इस वजह से एक सप्ताह से एंबुलेंस जाम में फंस रही हैं। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे जिला पंचायत रोड पर दो एंबुलेंस करीब आधे घंटे जाम में फंसी रहीं। अगर कोई गंभीर मरीज एंबुलेंस में हो और इस प्रकार से जाम में फंस जाए तो उसके लिए यह जानलेवा साबित हो सकता है। वहीं इसी जाम में एसीएमओ की गाड़ी भी काफी देर तक फंसी रही।
ये भी पढ़ें- बरेली: अब पुरुष नसबंदी का ग्राफ बढ़ाएगा सारथी, एसीएमओ ने दिखाई हरी झंडी
