बरेली: फौजी को ट्रेन से धक्का देने के प्रकरण में डीसीएम ने की वेंडरों से पूछताछ
जांच के लिए बरेली जंक्शन पहुंचीं डीसीएम, जीआरपी आरोपी टीटीई की कर रही तलाश
बरेली जंक्शन पर फौजी को टीटीई द्वारा ट्रेन से धक्का देने के आरोपों की रेलवे द्वारा भी विभागीय जांच की जा रही है। मामले में मुरादाबाद मंडल की डीसीएम सुगंधा सिंह बरेली जंक्शन जांच
बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन पर फौजी को टीटीई द्वारा ट्रेन से धक्का देने के आरोपों की रेलवे द्वारा भी विभागीय जांच की जा रही है। मामले में मुरादाबाद मंडल की डीसीएम सुगंधा सिंह बरेली जंक्शन जांच के लिए पहुंचीं। उन्होंने घटना के समय मौके पर मौजूद वेंडरों आदि से पूछताछ की।
ये भी पढ़ें- बरेली: नीलम हत्याकांड में फरार चल रही नैना और साक्षी पर 15-15 हजार का इनाम
मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि टीटीई की तैनाती नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ( एनफआर) जोन गुवाहाटी के लामडिंग रेल मंडल में है। इसलिए लामडिंग मंडल के अधिकारियों द्वारा भी जांच की जा रही है। उधर, जीआरपी के अधिकारी भी पीड़ित फौजी के बयान लेने सेना अस्पताल पहुंचे, लेकिन घटना के पांचवें दिन भी फौजी काे होश नहीं आया था। मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुगंधा सिंह ने अवध असम एक्सप्रेस से बरेली जंक्शन पहुंचीं। प्लेटफार्म दो पर घटना वाले दिन कोच के सामने मौजूद स्टाल पर काम करने वाले वेंडरों को पूछताछ के लिए बुलाया।
करीब 20 मिनट तक उन्होंने वीआईपी रूम में वेंडरों से पूछताछ की। शाम को डीसीएम राज्यरानी एक्सप्रेस से मुरादाबाद को रवाना हो गईं। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के मुताबिक ट्रेन के स्टाफ, कैटरिंग कर्मचारियों, घटना के वक्त मौजूद अन्य टीटीई के भी बयान लिए गए हैं। घटना वाले दिन भी मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों ने बरेली जंक्शन पहुंचकर जांच की थी।
जिसकी शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक फौजी के साथ ट्रेन से धक्का देने जैसी कोई घटना नहीं हुई। सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए हैं। जिससे भी पूरी घटना स्पष्ट होती है। दूसरी तरफ जीआरपी भी टीटीई की तलाश में गुवाहाटी व दिल्ली में हाथ पैर मार रही है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार को वह सेना के अस्पताल पहुंचे थे लेकिन पीड़ित फौजी को होश नहीं आया था। एक टीम दिल्ली भी भेजी है।
टीटीई पर है फौजी को धक्का देने का आरोप
गुरुवार को ट्रेन संख्या 20503 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंक्शन पहुंची तो भाग कर ट्रेन पकड़ रहे गांव भरसौता हल्दी जिला बलिया निवासी 30 वर्षीय राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट की यूनिट 24 में तैनात फौजी सोनू सिंह को बी-6 कोच से ट्रेन के टीटीई कुपन बोरों पर ट्रेन से धक्का देने का आरोप लगा था। घटना में उसकी एक टांग पूरी तरह कट गई, जबकि दूसरी टांग भी जख्मी हुई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अच्छे से पढ़ लें आरओ और एआरओ- डीएम
