शाहजहांपुर: बुखार से युवक की मौत, महिला की जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि
नगर के कई मोहल्लों में बुखार से पीड़ित हैं आधा दर्जन से अधिक लोग
वहीं खुटार के मोहल्ला देवीस्थान निवासी भानुप्रताप की पत्नी सुमनलता सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। जांच में रिपोर्ट में डेंगू का जिक्र आया है। हालांकि उनका इलाज चल रहा है। नगर के मोहल्ला देवीस्थान निवासी वकील ने बताया कि दो दिन पूर्व उसके 25 वर्षीय पुत्र कमलेश को हल्का बुखार आया था। नजदीक खुटार सीएचसी में पहुंच कर डॉक्टर से सलाह ली और इलाज शुरू कर दिया गया था। सोमवार रात को अचानक कमलेश की हालत खराब हो गई थी।
इसके बाद परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। रात करीब बारह बजे इलाज के दौरान कमलेश की मौत हो गई। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। मंगलवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।
उधर, नगर के मोहल्ला पूर्वीगढ़ी निवासी सुशीला देवी पत्नी हरिओम मिश्रा, पुत्र नवनीत, बहू दीपिका पत्नी सुंदरम, सत्यम मिश्रा का छह वर्षीय पुत्र लक्ष्य, अनिल अग्निहोत्री, देवीस्थान निवासी सुमलता पत्नी भानुप्रताप, पश्चिमी गढ़ी निवासी नरेंद्र मिश्रा आदि पिछले दिनों से बुखार से पीड़ित है। परिजनों ने सरकारी अस्पताल के साथ ही गैर जनपदों में रोगियों को भर्ती कराया है। जहा इलाज चल रहा है। जबकि मोहल्ला देवीस्थान निवासी सुमनलता डेंगू से ग्रसित पाई गई है। उनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
