शाहजहांपुर: बुखार से युवक की मौत, महिला की जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नगर के कई मोहल्लों में बुखार से पीड़ित हैं आधा दर्जन से अधिक लोग

शाहजहांपुर/खुटार, अमृत विचार। गर्मी के बाद मौसम ने अब पूरी तरह से करवट ले ली है। ज्यो-ज्यो सर्दी बढ़ रही है, उससे खांसी, जुकाम, उल्टी, दस्त और डेंगू, मलेरिया बुखार का प्रकोप बढ़ गया है। खुटार में तेज बुखार की वजह से एक युवक की मौत हो गई परिजनों का कहना है कि पहले उसे हल्का बुखार आया। उसके बाद सरकारी अस्पताल से इलाज शुरू हुआ था। सोमवार रात अचानक तबीयत खराब होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। हालांकि डॉक्टर ने डेंगू से पुष्टि नहीं की है।
 

वहीं खुटार के मोहल्ला देवीस्थान निवासी भानुप्रताप की पत्नी सुमनलता सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। जांच में रिपोर्ट में डेंगू का जिक्र आया है। हालांकि उनका इलाज चल रहा है। नगर के मोहल्ला देवीस्थान निवासी वकील ने बताया कि दो दिन पूर्व उसके 25 वर्षीय पुत्र कमलेश को हल्का बुखार आया था। नजदीक खुटार सीएचसी में पहुंच कर डॉक्टर से सलाह ली और इलाज शुरू कर दिया गया था। सोमवार रात को अचानक कमलेश की हालत खराब हो गई थी।

 इसके बाद परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। रात करीब बारह बजे इलाज के दौरान कमलेश की मौत हो गई। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। मंगलवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।

 उधर, नगर के मोहल्ला पूर्वीगढ़ी निवासी सुशीला देवी पत्नी हरिओम मिश्रा, पुत्र नवनीत, बहू दीपिका पत्नी सुंदरम, सत्यम मिश्रा का छह वर्षीय पुत्र लक्ष्य, अनिल अग्निहोत्री, देवीस्थान निवासी सुमलता पत्नी भानुप्रताप, पश्चिमी गढ़ी निवासी नरेंद्र मिश्रा आदि पिछले दिनों से बुखार से पीड़ित है। परिजनों ने सरकारी अस्पताल के साथ ही गैर जनपदों में रोगियों को भर्ती कराया है। जहा इलाज चल रहा है। जबकि मोहल्ला देवीस्थान निवासी सुमनलता डेंगू से ग्रसित पाई गई है। उनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

 

संबंधित समाचार