बरेली: संविदा कर्मचारियों का अनशन जारी, बोले-अधिकारी नहीं करा रहे जांच
मांगे पूरी नहीं होने तक उनका अनशन जारी रहेगा- संविदा कर्मचारी
बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी मांग पर न कोई जांच की जा रही है न ही अधिकारी उनसे वार्ता कर रहे हैं। ऐसे में मांगे पूरी नहीं होने तक उनका अनशन जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर मारी थी गोली, CCTV फुटेज आई सामने, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम कर रहे संविदा कर्मचारियों कि समस्याओं को ध्यान में रखकर पूर्व में हुए समझौते का पालन ना करने, मैसर्स ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन, ईपीएफ में अनियमितता करने की मांग को लेकर 2 नवंबर को मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसका अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया। जिसके बाद 3 नवंबर से अनशन शुरु कर दिया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने बताया कि मुख्य अभियंता राजीव शर्मा अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए हैं। जिससे संविदा कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। वहीं प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा कि मुख्य अभियंता के रवैया की संघ घोर निंदा करता है। जिलाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारियों द्वारा पूरे मामले की जांच नहीं कराई गई।
वहीं, अधिकारी उनसे वार्ता करने को भी तैयार नहीं है। इस मौके पर मुकेश कठेरिया, धीरेंद्र कुमार सिंह, रामभजन, विजेंद्र सिंह, संजय सिंह, रविशंकर, रमेश कुमार, दयाशंकर आदि संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: गोला के कातिल अप्पा को पुलिस ने भेजा जेल, अन्य की तलाश जारी
