बरेली: किशोरी को जागरण के बहाने बहला फुसलाकर ले गया युवक, बंधक बनाकर की अश्लील हरकत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एक युवक पड़ोस में रहने वाली किशोरी को घर से बहला फुसलाकर देवी जागरण के बहाने दिल्ली ले गया और सात दिन तक अपनी मौसी के घर दिल्ली में बंधक बनाकर रखा। वहीं इस दौरान युवक ने किशोरी के साथ अश्लील हरकत की साथ ही उसे घटना के बारे में बताने पर एसिड अटैक और जान से मारने की धमकी दी। किशोरी की मां ने इस मामले में एसएसपी से शिकायत की है।

ये भी पढे़ं- बरेली: प्लाईवुड फैक्ट्री के कर्मचारी से 7 लाख रुपए की लूट की वारदात, जांच में जुटी पुलिस

बता दें सुभाषनगर में रहने वाली महिला ने बताया आरोपी ने उसकी बेटी को  को धमकी दी है। अगर उसने इन सब अशलील हरकतों के बारे में अपने परिजनों को बताया तो वह उसे जान से मार देगा और एसिड अटैक की भी धमकी दी है। जिससे उसकी बेटी बहुत डरी सहमी हुई है। वह स्कूल और बाजार तक नहीं जा पा रही है।  

आरोपी के डर से छोड़ी परीक्षा
महिला ने बताया उसकी बेटी कक्षा नौ की छात्रा है। जब से उसे धमकी मिल रही है उसने घर से निकलना बंद कर दिया है। यहां तक कि वह परीक्षा देने भी नहीं जा रही है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: जमीन पर जबरन कब्जा करने का किया था विरोध, दबंगों ने कर दी ग्रामीण की पिटाई, मौत

संबंधित समाचार