चित्रकूट : भू माफियाओं पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

एसडीएम ने अतिक्रमण करने वालों को किया आगाह

अमृत विचार, चित्रकूट। राजापुर में अतिक्रमण करने वालों पर लगातार दूसरे दिन भी प्रशासन का बुलडोजर चला। राजापुर नगर पंचायत में हनुमान मंदिर रोड में नाली के ऊपर दुकानो के रूप में कब्जा करने की लेखपाल सदर की रिपोर्ट पर उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झा ने भारी पुलिस बल के साथ बुधवार को बुलडोजर से समतलीकरण करा दिया। इस जगह पर वाहन पार्किंग बनाने का आदेश नगर पंचायत को दिया गया है। 

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन हनुमानगंज में किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर लेकर हटाया गया। एसडीएम ने बताया कि आवागमन में भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बीएन कुशवाहा,  नायब तहसीलदार संजय सिंह तथा इलाकाई पुलिस के जवानों की उपस्थिति में मेला क्षेत्र का अतिक्रमण हटाया गया।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि सदर लेखपाल प्रदीप तिवारी की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए तुलसी मानस मंदिर रोड, हनुमान मंदिर रोड से कब्जा हटवाया गया है। इन लोगों को पहले भी चेतावनी दी जा चुकी थी। यहां पर नगर पंचायत को रोड व नाली बनवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

संबंधित समाचार