अयोध्या: गन्ना किसानों को भेजे जा रहे कुछ एसएमएस हो रहे फेल, जानें वजह

अयोध्या: गन्ना किसानों को भेजे जा रहे कुछ एसएमएस हो रहे फेल, जानें वजह

अमृत विचार, अयोध्या। पेराई सत्र 2022-23 के लिए जनपद मे स्थित रौजागांव चीनी मिल में 19 नवम्बर से गन्ना का पेराई का कार्य प्रारम्भ हो गया है। केएम शुगर मिल मोती नगर में गन्ना की पेराई कार्य 28 नवम्बर से प्रारम्भ होगा। गन्ना किसानों को पर्ची की सूचना उनके द्वारा दर्ज कराये गये मोबाइल नम्बर पर भेजी जा रही है।

जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि कुछ गन्ना किसानों को भेजे गये 87 से 88 प्रतिशत एसएमएस ही जा रहे हैं शेष फेल हो जा रहे हैं। गन्ना किसान भाईयों से कहा गया है किं यदि उनके मोबाइल नम्बर बदल गये हों या अन्य किसी कारणवश उस पर एसएमएस प्राप्त नहीं हो रहे हो तो वे तत्काल अपनी गन्ना समिति/गन्ना पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर उसे ठीक करा लें, ताकि उन्हे गन्ना पर्ची प्राप्त करने में किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।